केक बनाकर बेच रहा था, प्रशासन ने की कार्रवाई
हरमुद्दा
रतलाम, 19 मई। प्रतिबंधात्मक आदेश लागू होने के बावजूद रतलाम शहर के सखवाल नगर में दीपक बेकर्स द्वारा बड़ी मात्रा में केक बनाकर बेचे जा रहे थे। प्रशासन ने इसके खिलाफ कार्रवाई की है।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रतलाम शहर में एसडीएम अभिषेक गहलोत के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार नवीन गर्ग एवं सुश्री पूजा भाटी द्वारा सखवाल नगर में दीपक बेकर्स के विरुद्ध कार्रवाई की गई। प्रशासन को सूचना प्राप्त हुई कि दीपक बैकर्स द्वारा बड़ी मात्रा में केक बनाकर बेचा जा रहा है।
यह केक दुकान से तथा बाइक के माध्यम से भी बेच रहा था। टीम द्वारा नायब तहसीलदार पूजा भाटी को केक खरीदने के लिए भेजा गया। उन्होंने वहां जैसे ही केक खरीदने करने के लिए कहा, दुकानदार द्वारा उन्हें केक उपलब्ध करवा दिया। यहाँ खड़ी प्रशासन की टीम द्वारा दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई। दुकान में 5 कारीगर बिना मास्क के काम करते पाए गए। चालीस किलो से अधिक का केक बना हुआ था। यहां मौजूद कारीगरों द्वारा और केक बनाया जा रहा था। प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर दुकानदार के विरुद्ध धार 188 के तहत कार्रवाई की गई।