सेहत सरोकार : जिला चिकित्सालय जैसी मिलेगी जावरा को सुविधा, विधायक के प्रयासों से लगभग 50 लाख की जांच मशीने आई
बायो एनालाइजर मशीन से होगी 48 प्रकार की जांच
हरमुद्दा
रतलाम, 23 मई। सिविल हॉस्पिटल जावरा की लेबोरेट्री को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के प्रयासों से लगभग 50 लाख रुपए की जांच मशीने आई जिनके इंस्टालेशन का कार्य चल रहा है। इनमे बायो एनालाइजर मशीन है जिससे 48 प्रकार की जांच होगी। इसके अलावा सीबीसी मशीन में ब्लड सीबीसी की सभी जांचे होगी। इसके अलावा यूरिन एनालाइजर मशीन भी लगाई गई है। लगभग 50 लाख रुपए की लागत की ये मशीन आगामी तीन से चार दिन में प्रारम्भ हो जाएगी।
शनिवार को भोपाल से मिले निर्देश के बाद स्वास्थ्य संचालनालय ने जावरा हॉस्पिटल की लेबोरेट्री में अन्य महत्वपूर्ण जांचों की मशीनों के लिए भी निर्देश जारी कर दिए है। जानकारी के अनुसार हार्मोन एनालाइजर, डी-10 और स्टेज मशीन भी यहां स्थापित की जाएगी जिससे एच बी टेस्ट, सीपी एडवायर, एसजीपीटी, ब्लू रिबन, एपीटीपी जैसी जांचे हो सकेगी। जिले में यह सभी अत्याधुनिक मशीने जिला चिकित्सालय की लेबोरेट्री में लगाई गई।
मरीजों को बड़े नगरों व महानगरों जैसी जांच मिल सकेगी सुविधा
सिविल हॉस्पिटल जावरा में लगभग 55 लाख की लागत से लगने वाली इन जांच मशीनों के आगामी एक पखवाड़े में लगने की संभावना है। एक करोड़ रु से अधिक की अत्याधुनिक जांच मशीनों के सिविल हॉस्पिटल जावरा में स्थापित होने के बाद मरीजो को बड़े नगरों व महानगरों जैसी जांच सुविधा मिल सकेगी। पैथालॉजी लेब में इन सुविधाओं की स्वीकृति दिए जाने पर विधायक डॉ. पांडेय ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।