सेहत सरोकार : हैं बीमार, चाहिए उपचार, लेना है सलाह देश के विशेषज्ञ चिकित्सकों की, तो कॉल कीजिए 1075 नंबर पर

🔲 चिकित्सकों से भी ऑनलाइन टेलीमेडिसिन और टेलीकंसल्टेशन सुविधा प्राप्त।शुरू

हरमुद्दा
रतलाम, 23 मई। यदि आप बीमार हैं। देशभर के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श करना है उपचार सलाह के लिए तो 1075 नंबर पर आप संपर्क कर परामर्श ले सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि
रतलाम जिले में कोविड-19 चलते लोगों को ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श प्रदान करने के लिए 1075 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर संपर्क करके रतलाम के विशेषज्ञ चिकित्सको के साथ अब इंदौर के विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। इस क्रम में एक अन्य नंबर 9821627628 भी जारी किया गया है। जिस पर संपर्क करके विभिन्न चिकित्सकों से ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।

निशुल्क टोल फ्री नंबर 1075 एवं 9821627628 पर करें सम्पर्क

🔲 डॉक्टर सुमित्रा दुबे, चर्म रोग विशेषज्ञ जहांगीर हॉस्पिटल पुणे,

🔲 डॉ. रुचिता व्यास चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. वैभव बड़जात्या चिकित्सा विशेषज्ञ भोपाल, डॉ. योगिता परिहार सर्जिकल स्पेशलिस्ट, डॉक्टर शिव प्रताप सिंह यादव,

🔲 डॉक्टर अनुजा देशपांडे चिकित्सा विशेषज्ञ एनेस्थीसिया जसलोक हॉस्पिटल मुंबई,

🔲 डॉक्टर हेमलता पटेल जनरल फिजिशियन इंदौर ,

🔲 डॉ. ऋतुराज टांगिया जनरल फिजिशियन इंदौर, डॉक्टर अजय दोषी शिशु रोग विशेषज्ञ महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर ,

🔲 डॉक्टर मयंक मसंद चर्म रोग विशेषज्ञ एवं एनेस्थीसिया विशेषज्ञ बत्रा हॉस्पिटल नई दिल्ली की विशेषज्ञ सेवाएं एक कॉल पर प्राप्त की जा सकती है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने अनुरोध किया है कि निशुल्क टोल फ्री नंबर 1075 एवं 9821627628 पर सम्पर्क करें और स्वास्थय लाभ प्राप्त करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *