सेहत सरोकार : 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का 29 स्थानों पर होगा टीकाकरण
हरमुद्दा
रतलाम, 2 जून। जिले में 2 जून को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ऑन स्पॉट बुकिंग के आधार पर 29 स्थानों पर कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जिले में 23 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। रतलाम शहर में 6 केंद्रों वैक्सीन लगाई जाएगी।
शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल आलोट
शासकीय स्कूल ग्राम देवली
मिडिल स्कूल ग्राम हर्थल
महात्मा गांधी स्कूल जेल रोड जावरा
पंचायत भवन ग्राम असावती
पंचायत भवन ग्राम रिंगनोद
पंचायत भवन ग्राम रोला
पंचायत भवन ग्राम हनुमंतिया
आंगनवाड़ी भवन ग्राम हाटपिपलिया
पंचायत भवन ग्राम रेवास
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ावदा
प्राथमिक विद्यालय मंगरोला
बालक प्राथमिक विद्यालय मावता,
पंचायत भवन मऊ खेड़ी
पंचायत भवन माताजी बड़ायला
प्राथमिक विद्यालय जेठाना
मांगलिक भवन जूनावास मोहल्ला सैलाना
शासकीय हाई स्कूल नामली
पंचायत भवन ग्राम पंचायत पंचेड़
उप स्वास्थ्य केंद्र पलदूना
हायर सेकेंडरी स्कूल बिरमावल
ग्राम पंचायत भवन बांगरोद
रतलाम शहर के केंद्र
कम्युनिटी हॉल अलकापुरी , काश्यप सभा गृह सागोद रोड , धोबी समाज धर्मशाला रामगढ़ , ऑफीसर्स क्लब डीआरएम ऑफिस दो बत्ती के पास, अनाज मंडी महू रोड पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे। रतलाम शहर के पुराना कलेक्ट्रेट पर केवल फ्रंटलाइन वर्कर को को वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा ।