पर्यावरण संरक्षण के लिए जल, जंगल और जमीन के साथ मूक प्राणियों के लिए कार्य किया ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ने
हरमुद्दा
पिपलौदा, 8 जून। पर्यावरण सप्ताह के दौरान जनअभियान परिषद के नेतृत्व में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति आम्बा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जल, जंगल और जमीन के साथ मूक प्राणियों के लिए कार्य किया। इस दौरान समिति सदस्यों ने पर्यावरण सरंक्षण अभियान के तहत ग्राम में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया।इसके साथ ही विभिन्न प्रजातियों के बीज संरक्षण,पशु-पक्षियों के लिए दाना पानी सहित सकोरे का वितरण किया। कोरोना महामारी को देखते शारीरिक दूरी बनाकर मास्क का प्रयोग करते हुए इस अभियान में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा ने हरमुद्दा ने बताया कि अब इंसान को अपनी गलती का अहसास शायद होने लगा है। नए पेड़-पौधे लगाकर वो अब कुदरत का कर्ज उतार रहे है। सभी को अपने मन में संकल्प लेना होगा कि हमें प्रकृति से सदभाव के साथ जुड़ कर रहना है। हमें प्रतिदिन पर्यावरण दिवस मनाकर अपनी धरती को फिर से स्वच्छ और हरित बनाना है। पर्यावरण सप्ताह के दौरान समिति सदस्यों के द्वारा अपने घर के आस-पास खाली जमीन, धार्मिक स्थल, विद्यालय प्रांगण, मुक्तिधाम व खाली पड़ी जमीन पर पौधे लगाए गए।
बीजारोपण का लिया संकल्प
एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान वीरसिंह निनामा के नेतृत्व में पूर्व वर्षों में लगाए गए पौधों में पानी दिया।संकल्प बीज बैंक के तहत नीम, शीशम, जामुन, अमलतास सहित विभिन्न प्रजातियों के बीजों का संरक्षण कर वर्षाकाल में बीजारोपण का संकल्प लिया।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम के समाज सेवी सुरेश कुमावत के द्वारा जीवदया परोपकार के उद्देश्य से पशु-पक्षियों के दाना पानी के लिए घर-घर जाकर नागरिकों को 200 जलपात्र (सकोरे)बांटे गए। सभी से घरों की छत पर पक्षियो को दाना डालने व जलपात्र को सुरक्षित स्थान पर टांगकर (रखकर) पानी भरते रहने की अपील की गई। इस अवसर पर समिति सदस्यों सहित ग्राम के समाजसेवियों ने सहयोग किया।