अनुकरणीय पहल: हाथों में संजने लगे “सारे काम छोड दो- सबसे पहले वोट दो”
हरमुद्दा
नीमच, 8 अप्रैल। जिले में लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रतिशत बढाने व महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
इसके अंतर्गत महिला मतदाताओं ने अपने हाथो में आर्कषक मेंहदी रचाई और “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो” के नारे मेंहदी से अपने हाथों पर लिखे। महिलाओं ने उत्साहपूर्वक मतदाता जागरूकता मेंहदी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।