आरोही को जन्मदिन पर पोलियो की दवा पिलाई सीईओ ने
हरमुद्दा
रतलाम 07 अप्रैल।स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाए जाने का क्रम रविवार को पूरे दिन जारी रहा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने बाल चिकित्सालय पर पल्स पोलियों बूथ पर एक वर्ष की आरोही पिता अक्षय कटारिया को उसके प्रथम जन्मदिवस पर पोलियो रोधी खुराक पिलाई। श्री मिश्रा ने उनके स्वयं के पुत्र तथा भरत लिम्बोदिया के पुत्र को पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जावरा में एसडीएम एमएल आर्य, सैलाना में एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर ने पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एक लाख से अधिक को पिलाई दवा
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जिले में अब तक लाख से अधिक बच्चों को दवा पिलाई जा चुकी है। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. वास्कले ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों प्रीतमनगर तथा बिलपांक में भ्रमण कर कार्यक्रम की प्रगति जानी।
3136 कार्यकर्ताओं ने निभाई जिम्मेदारी
सीएमएचओ डॉ. ननावरे तथा डीआईओ डॉ. वर्षा कुरील, मोहन कछावा ने आलोट, जावरा क्षैत्र का निरीक्षण किया। एमईआईओ आशीष चौरसिया, डिप्टी एमईआईओ श्रीमती सरला कुरील ने सैलाना व पिपलौदा का भ्रमण किया। डॉ. वीरेन्द्र रघुवंशी, राकेश सिंह ने बाजना क्षैत्र में मानिटरिंग की। डॉ. योगेश नीखरा, आनन्दीलाल जैन ने शहरी क्षैत्र में कार्यक्रम की मानिटरिंग की। जिले में 3136 कार्यकर्ताओं ने बच्चों को पालियो की दवा पिलाई।
शेष को अब घर घर जाकर देंगे दवा
8 व 9 अप्रैल को अभियान से छूटे बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। विभाग द्वारा शत-प्रतिशत बच्चों का कवरेज करने का लक्ष्य रखा गया है।