मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तबीयत नासाज, मेदांता में भर्ती

 नजर आए कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण

हरमुद्दा
बुधवार, 9 जून। कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) की तबीयत नासाज हुई है और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने पर उन्‍हें हॉस्पिटल (Medanta Hospital) में एडमिट कराया गया है। कमलनाथ में बुखार के अलावा कोरोना संक्रमण के अन्‍य लक्षण दिखाई देने पर उन्‍हें भर्ती होने की सलाह दी गई।

दरअसल, बुधवार सुबह 10 के आसपास कमलनाथ को मेदांता अस्पताल के 15वें फ्लोर पर भर्ती किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ को सीने में दर्द होने की शिकायत थी। वहीं बुखार के अलावा कोरोना संक्रमण के अन्‍य लक्षण भी दिखाई हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है। वहीं सूचना के बाद कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुल नाथ शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। साथ ही एमपी और दिल्ली से भी कांग्रेस के कई नेता हॉस्पिटल पहुंचने वाले हैं।

छिंदवाड़ा के दौरा पर जाने वाले थे

बता दें कि कमलनाथ एक दो दिन के अदंर अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के दौरा पर जाने वाले थे। लेकिन अचानक अब उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद फिलहाल उस दौरे को टाल दिया गया है। कारण है उनका स्वास्थ्य बिगड़ना।

फरवरी में इंदौर के अस्पताल में लिफ्ट हादसे का शिकार हुए थे कमलनाथ

ज्ञातव्य है कि फरवरी महीने में मध्‍य प्रदेश के इंदौर के एक निजी अस्पताल में लिफ्ट गिरने के हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बाल-बाल बच गए थे। वहीं, हादसे की वजह से हुई घबराहट में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और फिर उनका अस्पताल में ही ब्लड प्रेशर चेक कराया गया था।

बगावत के बाद गिर गई थी कमलनाथ की सरकार

केंद्र में कई मंत्रालयों का जिम्मा संभाल चुके कमलनाथ साल 2018 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन कांग्रेस में बगावत के बाद एक साल में ही उनकी सरकार गिर गई थी। उसके बाद से ही बीजेपी की सरकार की राज्य में वापसी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *