योजना का मिला लाभ : स्वास्थ्यकर्मी का कोरोना से निधन, परिजनों को मिले 50 लाख रुपए
हरमुद्दा
रतलाम, 16 जून। जिले में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलपांक में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता राजेश जोशी के कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया। इसशासन द्वारा राशि रुपए 50 लाख मंजूर कर हितग्राही के परिजनों के खाते में भेजे गए। प्रकरण में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा योजना अंतर्गत आवेदन पत्र मिशन संचालक एनएचएम को प्रेषित किया गया था। इस आवेदन पर राज्य कार्यालय से मिशन संचालक एनएचएम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण को नियमानुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया था। प्रकरण में शासन द्वारा नियमानुसार 50 लाख रुपए की राशि हितग्राही के खाते में अंतरित कर दी गई है। कोविड संक्रमण के कारण जीवन हानि होने के चलते उक्त राशि शासन की योजना अंतर्गत प्रदान की जाती है। श्री जोशी के परिजनों ने भारत शासन, मध्यप्रदेश शासन और जिला प्रशासन रतलाम का आभार व्यक्त किया है।