महान एथलीट मिल्खासिंह को दी श्रद्धाजंलि

हरमुद्दा
रतलाम, 19 जून। देश के महान एथलीट मिल्खासिंह के निधन पर मध्यप्रदेश एथलेटिक्स ,मास्टर्स गेम्स एवम रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

मध्यप्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमानत खान ने मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए  कहा कि वे महान एथलीट थे। उन्होंने 1960 के रोम ओलिंपिक में 400 मीटर की दौड़ में चौथा स्थान प्राप्त करने के बा वजूद नया विश्व कीर्तिमान बनाया और पूरे विश्व मे भारत के मान बढ़ाया था। वे पहले भारतीय थे जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल जीता। वे एक महान खिलाड़ी के साथ साथ महान देश भक्त और सच्चे सिपाही थे।

वे जीवन पर्यंत रहे ऊर्जावान

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के संरक्षक अजय सिंह चौहान कोषाध्यक्ष श्रवण यादव,जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश पुरोहित ने मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे जीवन पर्यंत ऊर्जावान रहे, वे हमेशा नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। टोक्यो एशियाई खेलों उन्होंने 200 और 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल जीतकर देश का मान बढ़ाया। मिल्खासिह का निधन खेल जगत की अपूरणीय क्षति है।सभा मे संयुक्त सचिव इकरार खान, तरुण पुरोहित,पूरब परवार, इमरान खान, हेमलता मुद्रा, नताशा खान, यामिनी परमार,पूनम प्रजापत, विश्वलता, प्रतीक शर्मा, पूजा बरोड़ सहित कई खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *