अंधेर नगर बनी नगरपालिका : एक वर्ष से अटके पड़े हैं 350 से ज्यादा नामांतरण, जनता परेशान

 कांग्रेस नेता ने प्रतिनिधि मंडल के साथ नपा प्रशासक और कलेक्टर से की शिकायत

हरमुद्दा
नीमच, 2 जुलाई। नगरपालिका नीमच की हालत अंधेर नगरी की तरह की हो चुकी है। आलम यह है कि पिछले करीब एक वर्ष से 350 से अधिक नामांतरण के प्रकरण अटके हुए हैं। लोग नगरपालिका के चक्कर लगा रहे हैं, पर उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है।

यह आरोप कांग्रेस नेता ओम दीवान ने नपा प्रशासक और कलेक्टर  मयंक अग्रवाल को शुक्रवार को की गई शिकायत में लगाए हैं। उन्होंने नपा प्रशासक को बताया कि जब से नगरपालिका में निर्वाचित परिषद् का कार्यकाल समाप्त हुआ है, तब से नपा के अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं। खासकर के नामांतरण और लीज नवीनीकरण के प्रकरणों का निराकरण ही नहीं किया जा रहा है। जहां 350 से अधिक नामांतरण के प्रकरण अटका रखे हैं। वहीं करीब 150 लीज नवीनीकरण के प्रकरणों का भी निराकरण नहीं किया जा रहा है। हालात यह है कि किसी ने भूखंड या भवन खरीदने के बाद विक्रय पत्र रजिस्ट्रर्ड करा लिया है और आवास निर्माण के लिए ऋण आवेदन बैंक में लगाया है तो उसे नामांतरण के अभाव में बैंक ऋण स्वीकृत नहीं कर रहा है। ऐसे में लोग नामांतरण के लिए चक्कर लगा रहे हैं, पर नपा अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। स्थिति यह है कि सीएमओ भी इस संबंध में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।

नहीं जारी हो रही है दूसरी और तीसरी किश्त

शिकायत में कांग्रेस नेता श्री दीवान ने कलेक्टर को यह भी बताया कि पीएम आवास योजना के सैंकड़ों हितग्राही भी दूसरी और तीसरी किश्त नहीं मिलने के कारण नगरपालिका कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, पर उन्हें भी किश्त जारी नहीं की जा रही है, जबकि उनके मकान अधूरे पड़े और मानसून सिर पर आ चुका है। ऐसे में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को भारी परेशान होना पड़ रहा है।

कार्रवाई की मांग

लिखित शिकायत के अलावा भी श्री दीवान ने कलेक्टर श्री अग्रवाल के समक्ष मलेरिया और डेंगू बीमारी की आहट को देखते हुए नपा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही की और भी ध्यान दिलाते हुए कहा कि अभी तक शहर के ऐसे क्षेत्र जो नालो के पास स्थित है के साथ ही उपनगर नीमच सिटी, बघाना व छावनी में जहां मच्छरों की तादात बढ़ती जा रही है वहीं सघन क्षेत्रों और खुले कुओ व नदी , नालों में अभी तक मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव का कार्य नहीं किया गया है, वहां जनहित मे शीघ्र ही दवाई के छिड़काव के साथ ही जल क्षेत्रों में मच्छर पैदा न हो इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करवाने की बात कही। वही श्री दीवान ने नगरपालिका की अनेक समस्याएं रखी और उन्हें बताया कि नगरपालिका कार्यालय में किस तरह से परेशान हो रहे हैं।

कलेक्टर ने दिया आश्वासन

शिकायत पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर दीवान के साथ जिला कांग्रेस के महामंत्री मनोहर अंब, मनीष चांदना, अमरदीप उपाध्याय, रोहित सोनू यादव, मनीष अहीर, मुकेश नागदा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *