लाख 9 हजार 116 बच्‍चों को पिलाई गई पल्‍स पोलियो दवा

हरमुद्दा
नीमच 10 अप्रैल। राष्‍ट्रीय पल्‍स पोलियो अभियान के अंतर्गत तीन दिनों में जिले के एक लाख 9 हजार 116 बच्‍चों को पोलियों की दवा पिलाई गई। जिले को दिए गए एक लाख 15 हजार 456 लक्षित बच्‍चों में से 95 प्रतिशत जन्म से 5 वर्ष तक के बच्‍चों को सुरक्षित रूप से पोलियो की दो बूंद पिलाई गई। नीमच नगरीय क्षेत्र में 22 हजार 145 बच्‍चों को वहीं नीमच ग्रामीण पालसोडा विकासखण्‍ड में 24 हजार 648 बच्‍चों को पोलियों की खुराक दी गई। इसी प्रकार मनासा विकासखण्‍ड के 33 हजार 717 तथा डिकेन विकासखण्‍ड के 28 हजार 606 बच्‍चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। अभियान के लिए स्‍वास्‍थ विभाग द्वारा 838 पल्‍स पोलियो बूथ स्‍थापित किए जाकर, 1824 कर्मचारियों को अभियान के सफल क्रियान्‍वयन हेतु वेक्‍सीनेटर के रूप में नियुक्‍त किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *