मेगा जॉब फेयर 12 अगस्त को : कैंपस प्लेसमेंट की तर्ज पर होगा जॉब फेयर

हरमुद्दा
रतलाम, 09 अगस्त। रतलाम में आगामी 12 अगस्त को मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है। जिले में जॉब फेयर, कॉलेज के कैंपस प्लेसमेंट की तर्ज पर आयोजित किए जाएंगे जिसमें शामिल होने वाली कंपनी को पता होगा कि किस प्रकार के योग्यताधारी युवा जॉब फेयर में सम्मिलित होंगे।


कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि 12 अगस्त को आयोजित हो रहे जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा ट्रेनी असिस्टेंट, सुरक्षा गार्ड, टेक्नीशियन, सेल्समैन, ऑपरेटर, ग्रुप लीडर, हेल्पर, लेब असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। 12 अगस्त को धूत ट्रांसमिशन, टेक्नो क्लीन एयर  इंडिया, एवर्टेक, मिंडा कारपोरेशन, पॉलीबॉन्ड, इंडस, केप्को, रैड स्टैंड, पीएनबी, आईशर, मदरसन, प्रतिभा सिंटेक्स, नवशक्ति पीथमपुर मेटल पावर, पोरवाल इंडस्ट्रीज, अजमेरा स्टील, मोहन फ़ूड, अग्रवाल इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, चंद्रा मोटर्स, श्री स्टील, टाइगर सिक्योरिटी, राज कंसलटेंसी जैसी कंपनियां शामिल होने जा रही हैं।

यहां दे सकते हैं साक्षात्कार

आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार ने बताया कि बेरोजगार आवेदक जो कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण है। आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य और जिले तथा जिले से बाहर कार्य करने के इच्छुक हैं वे 12 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे योगेंद्र सागर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस मऊ-नीमच रोड धराड़ रतलाम में उपस्थित रहकर साक्षात्कार दे सकते हैं।

दो बसें उपलब्ध रहेगी सेवा के लिए

कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे मेगा जॉब फेयर में लाने ले जाने की व्यवस्था के लिए दो बसें उपलब्ध कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *