पौधारोपण के साथ ही वृक्षों की रक्षा करना सबका दायित्व : डॉ. मिश्रा
चिकित्सा शिक्षक संघ द्वारा पौधारोपण का आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 10 अगस्त। आमजन यह समझे की ऑक्सीजन के लिए एक मात्र प्राकृतिक स्रोत पेड़-पौधे है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण किया जाना चाहिए और वृक्षों की रक्षा होनी चाहिए।
यह विचार डॉ. प्रदीप मिश्रा ने व्यक्त किए। मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. मिश्रा चिकित्सा शिक्षक संघ द्वारा आयोजित पौधारोपण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। चिकित्सा शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह बघेल व सचिव डॉ. आशीष दामा की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया। चिकित्सा शिक्षक संघ, रतलाम द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम परिसर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवन में पौधारोपण किया गया।
यह थे मौजूद
आयोजन में डॉ. जगदीश चंद्र हुंडेकरी, डॉ. नीलम आर चार्ल्स, डॉ. के. एस. लिखार, डॉ. अनिल मीणा, डॉ. रितेश गुर्जर, डॉ. शैलेंद्र डावर, डॉ. शैलेंद्र चौहान, डॉ. नितिन किराड़िया, डॉ. प्रफुल्ल सोनगरा, डॉ. देवेंद्र नायक, डॉ. अतुल कुमार, डॉ. आनंद शुक्ला, डॉ. देवेंद्र चौहान, डॉ. देवेंद्र नरगावे, डॉ. दर्शना जैन, डॉ. पारुल त्रिचल, डॉ. आनंद पाटीदार, डॉ. अनिल पटेल, डॉ. ध्रुवेंद्र पाण्डे, डॉ. विकास शर्मा मौजूद थे