… और उम्मीद हुई पूरी : खुशी से चमक उठे उनके चेहरे
मेगा जॉब फेयर ‘अवसर’ में हुआ युवाओं का प्लेसमेंट
30 कम्पनियों ने विभिन्न पदों के लिए किया 537 युवाओं का चयन
हरमुद्दा
रतलाम 12 अगस्त। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मेगा जॉब फेयर ‘अवसर’ युवाओं की उम्मीद पर खरा उतरा। ऑफर लेटर मिलते ही युवक युवतियों के चेहरे चमक उठे। यहां रतलाम ही नहीं आसपास के कई जिलों से उपस्थित युवाओं को रोजगार कंपनियों ने मौके पर ही चयनित किया और उन्हें नौकरी के लिए आफर लेटर प्रदान किए। 30 कंपनियों ने 537 को रोजगार मिला। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम व जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने जॉब फेयर का अवलोकन कर उपस्थित युवाओं से चर्चा की।
इन पदों पर हुई भर्ती
जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा ट्रेनी असिस्टेंट, सुरक्षा गार्ड, टेक्नीशियन, सेल्समैन, ऑपरेटर, ग्रुप लीडर, हेल्पर, लेब असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव आदि पदों पर भर्ती की गई।
साक्षात्कार ले कर दिए ऑफर लेटर
श्री योगेंद्र सागर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस महू-नीमच रोड, धराड़ में आयोजित जॉब फेयर के दौरान 30 कम्पनियों ने विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन किया। मेगा जॉब फेयर कैंपस प्लेसमेंट सिलेक्शन की तर्ज पर आयोजित हुआ। आयोजन स्थल पर प्रातः से ही युवा उपस्थित हो गए थे, जिन्हें रजिस्ट्रेशन अनुसार विभिन्न कंपनियों के लिए निर्धारित कक्षाओं में भेजा गया। आयोजन स्थल पर भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर विभिन्न कक्षों में कंपनियों के पदाधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने उपस्थित युवाओं के दस्तावेजों का सत्यापन किया, उनका साक्षात्कार लिया तथा योग्य पाए जाने पर उन्हें ऑफर लेटर दिए।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर अभिषेक गेहलोत, जिला रोजगार अधिकारी यू.पी. अहिरवार, राहुल थापक, आईटीआई चेयरमेन उमेश झालानी, श्री योगेंद्र सागर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के चेयरमेन भरत शर्मा, जीएमडीआईसी मुकेश शर्मा सहित विभिन्न कंपनियों के अधिकारी मौजूद थे।
कार्य करने की लगन है व्यक्ति को बनाती है मज़बूत
काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता, कार्य करने की लगन है व्यक्ति को मज़बूत बनाती है। इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आगे और अच्छे अवसरों के लिए अपने आप को तैयार करें। वे आज जिस नौकरी को पाने के लिए इतना संघर्ष कर रहे हैं, उस नौकरी में रहते हुए वह पूरी निष्ठा और लगन से काम करें तथा अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।
कुमार पुरुषोत्तम, कलेक्टर, रतलाम
नौकरी में रहते हुए और बेहतर करने का करें प्रयास
हर कार्य करने में सक्षम हैं। जिस नौकरी के लिए विभिन्न संस्थाओं में घूमना पड़ता है, आज वे सभी संस्थाएं आपको नौकरी प्रदान करने के लिए एक स्थान पर उपस्थित है। इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ लें और आज जो नौकरी प्राप्त कर रहे हैं, उसे छोड़े नहीं, नौकरी में रहते हुए और बेहतर करने का प्रयास करें।
गौरव तिवारी, पुलिस अधीक्षक, रतलाम