वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मतदान की दिलाई शपथ, व्यंजन बनाए, सजाई रंगोली -

मतदान की दिलाई शपथ, व्यंजन बनाए, सजाई रंगोली

1 min read

हरमुद्दा
शाजापुर, 16 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत बनोठ एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम पिंदोनिया मे महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम नारी शक्ति चौपाल आयोजन जेण्डर गेप को समाप्त करने के उद्देश्य से किया गया।
इस अवसर पर महिलाओं को लोकसभा निर्वाचन के दौरान 19 मई को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई गई। इसी तारतम्य में ग्राम ढाबला, ग्राम दादिया खेडी, झोंकर-08, शुजालपुर शहरी-02, आंगनवाडी केंद्र कालापीपल-09, शाजापुर वार्ड-27, शाजापुर वार्ड-04, शाजापुर वार्ड-13, ग्राम डोकर, केंद्र बंगली एवं ग्राम घंसोदा मो. बडोदिया आदि जगहों पर महिला मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रंखला, रंगोली, व्यंजन प्रतियोगिता आदि के माध्यम से मतदान का सन्देश दिया गया।Screenshot_2019-04-16-18-10-38-048_com.google.android.gm
महिलाओं को किया जागरूक
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी नीलम चौहान ने गांव की महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा कि मतदान करना महिला का प्रथम अधिकार है इससे वंचित न रहे और गांव की समस्त गर्भवती, धात्री व बुजुर्ग महिला मतदाताओं को मतदान करना है। इस अवसर पर मंगल दिवस गतिविधि पर चर्चा करते हुए पर्यवेक्षक अमिता माथुर ने महिलाओं को बच्चों को सुपोषित करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान जिला समन्वय उमाशंकर ने अतिकम वजन वाले बच्चों का आहार व दिन चर्या कैसी हो, इस पर प्रकाश डाला, साथ ही पोष्टिक व्यंजन की प्रदर्शनी लगाई गई तथा बालिकाओं की शिक्षा पूर्ण हो व बाल विवाह न करें पर भी महिलाओं से चर्चा की गई।

विधानसभावार सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त
शाजापुर, 16 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत बनोठ द्वारा व्यय से संबंधित कार्यों के लिए विधानसभावार सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए है।
जारी आदेश अनुसार लोक निर्माण विभाग के संभागीय लेखा अधिकारी संजय कुमार मो.नं. 8878600404 को जिला स्तरीय सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 167-शाजापुर के लिए जलसंसाधन विभाग के संभागीय लेखा अधिकारी आरके सुरेला मो.नं. 9826776686, 168-शुजालपुर के लिए एलआईसी प्रशासनिक अधिकारी मोहित पटेल तथा 169-कालापीपल के लिए एलआईसी सहायक प्रशासनिक अधिकारी योगेन्द्रसिंह राणा को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *