राजधानी में आयोजन : इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा पत्रकारों, अधिकारियों एवं डॉक्टरों का सम्मान
🔲 रतलाम के सैयद जाहिद मीर भी हुए सम्मानित
🔲 विधानसभा अध्यक्ष ने किया पत्रकार मोहम्मद जावेद खान द्वारा लिखित पुस्तक दायित्व का विमोचन
हरमुद्दा
भोपाल, 17 अगस्त। मानस भवन में हुए इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट मध्य प्रदेश की इकाई का सम्मेलन में पत्रकारों अधिकारियों एवं डॉक्टरों का सम्मान किया गया। आयोजन में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पत्रकार मोहम्मद जावेद खान द्वारा लिखित पुस्तक दायित्व का विमोचन किया गया।
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की मध्यप्रदेश इकाई के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम थे। विशेष अतिथि अल्पसंख्यक मंत्री रामखेलावन पटेल थे। कार्यक्रम में दैनिक कोसार के संपादक मुनव्वर कोसर हसीब सिद्दीकी सलार गोरी धर्मेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
अतिथियों ने किया सम्मान
मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि ने पूर्ण काल में सराहनीय कार्य करने वाले पत्रकारों, डॉक्टरों एवं अधिकारियों को सम्मान किया। सम्मानित होने वालों में दैनिक भास्कर से वरिष्ठ पत्रकार अलीम बजमी एवं पत्रकार जाहिद मीर, वरिष्ठ पत्रकार अलीम बज्मी, रविंद्र जैन, मृगेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सैयद सोहेल अली, नावेद खान, दिनेश निगम, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर, मेहताब आलम, प्रभु पटेरिया, राकेश अग्निहोत्री, दिनेश निगम, आरिफ हसन ,मुनव्वर कौसर, खान आशु हैदर मुर्तुजा, प्रेम नारायण प्रेमी नावेद खान, सईद खान, अधिकारी आरिफा खान, डॉक्टर सुबोध , सिद्धांता अस्पताल डॉक्टर लोकेंद्र दवे, डॉ. अजय कुमार, डॉ. प्रभाकर तिवारी, डॉक्टर चंचलेश गिरहरे, कमर साकिब, रामेश्वर नील, हसीब अंसारी, नवल गोरे, मोहम्मद साहब खान शामिल है। इस अवसर पर पत्रकार मोहम्मद जावेद खान द्वारा लिखित पुस्तक दायित्व का विमोचन विधानसभा अध्यक्ष ने किया द्वारा किया गया। पुस्तक दायित्व के लेखक मोहम्मद जावेद खान ने बताया कि उन्होंने समाज में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर अपनी पुस्तक में लिखा। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद सलमान खान ने सभी अतिथियों स्मृति चिन्ह भेंट किए।