शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, 56,064 के रिकॉर्ड स्तर पर

हरमुद्दा
नई दिल्ली, 18 अगस्त। बुधवार को शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई. सेंसेक्स 264 अंकों की तेजी के साथ 56,064 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार (Stock Market) में आज तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 264 अंक यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 56,064 के स्तर पर कारोबार करते हुए नजर आया. वहीं, निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 72 अंक या 0.45 फीसदी के उछाल के साथ 16,688 के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 22 शेयर बढ़त के साथ और 8 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

बैंक के शेयर में भी उछाल

HDFC बैंक के शेयर में 2.37 फीसदी का उछाल HDFC बैंक का शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में करीब 2.37 प्रतिशत चढ़ गया। RBI ने 2 दिसंबर 2020 को एचडीएफसी बैंक पर लगाई गई पाबंदियों को आंशिक तौर पर हटाते हुए नए क्रेडिट कार्ड जारी (New Credit Card Issuance) करने की अनुमति दे दी है। इससे बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल आया। बीएसई में बैंक का शेयर 2.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1548.15 रुपये पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 2.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1548 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

BSE पर 2,221 शेयर्स में कारोबार हो रहा है. जिसमें 1,281 शेयर्स बढ़त के साथ और 860 शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इसी के साथ लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी 241.66 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

महिंद्रा के शेयर में गिरावट

गिरावट वाले शेयर टेक महिंद्रा के शेयर 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 1413 रुपये तक फिसले. TCS के शेयर 0.16 फीसदी लुढ़क कर 3546.55 रुपये तक फिसले. सनफार्मा, ICICI बैंक और टाटा स्टील के शेयर क्रमश: 0.23 फीसदी, 0.21 फीसदी और 0.30 फीसदी तक टूटे।

स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्सBSE Smallcap, Midcap और CNX Midcap इंडेक्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। स्मॉलकैप इंडेक्स 41.30 अंकों की तेजी के साथ 26,326.13 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 87.28 अंकों की बढ़त के साथ 23,155.66 के लेवल पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *