अतिथि शिक्षकों ने वादा याद दिलाते हुए सौंपा ज्ञापन : सड़क पर उतरने व ढाल, तलवार बनने की बात कही थी टीकमगढ़ की सभा में
15 वर्षों से लम्बित है मांगें
ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों नियमित किए जाने की है प्रमुख मांग
हरमुद्दा
शाजापुर, 18 अगस्त। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ द्वारा अपनी 15 वर्षों से लम्बित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संघ के जिलाध्यक्ष मोहनलाल बामनिया के नेतृत्व में सौंपा गया। संघ ने महाराज को अपने वचन को याद दिलाया और कहा अतिथि शिक्षकों को हक दिलाने के लिए आपने सड़क पर उतरने व ढाल, तलवार बनने की बात टीकमगढ़ के आयोजित सभा में कही थी। अतिथि शिक्षकों ने महाराज को वादा याद दिलाते हुए वादा निभाते हुए मुख्य मांग नियमितीकरण की रखी गई।
जिला मीडिया प्रभारी मनोज यादव ने हरमुद्दा को बताया कि शाजापुर में मां राजराजेश्वरी के दरबार में आए। भारत सरकार के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया के नगर आगमन पर संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ शाजापुर के तत्वावधान में अपनी 15 वर्षाे से लंबित मांगों को लेकर मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में ज्ञापन सौंपा गया।
अल्प वेतन पर शतप्रतिशत परिणाम
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि मप्र के शासकीय विद्यालयों में विगत 15 वर्षों से अतिथि शिक्षक पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से अल्प वेतन पर अध्ययन कार्य करते हुए शतप्रतिशत परिणाम दिया है।
स्कूल बंद होने की वजह से आर्थिक तंगी
वही ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना कॉल में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के कार्यरत अतिथि शिक्षक मार्च 2020 से वर्तमान समय तक स्कूल बंद होने की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। कोरोनाकाल का वेतन अतिथि शिक्षकों को प्रदान करने तथा स्कूल शिक्षा मंत्री विगत 15 वर्षों से कम वेतन पर शासकीय विद्यालयों में अपनी सेवा देने वाले अप्रशिक्षित अतिथि शिक्षकों (बिना डीएड व बीएड डिग्री धारी) को अनुभव के आधार पर प्रशिक्षित माना जाए।
अतिथि शिक्षकों को किया आश्वस्त
श्री सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी मांगे मुझ पर छोड़ दीजिए। आप बस आपके स्कूलों में निश्चित रूप से कार्य करते रहिए।
इनको भी अवगत कराया मांगों के संबंध में
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ने जन आशीर्वाद यात्रा में मौजूद मप्र के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, क्षेत्रीय सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी को भी अपनी लंबित मांगो से अवगत कराया गया।
यह थे मौजूद
ज्ञापन सौंपे जाते समय संघ के जिलाध्यक्ष मोहनलाल बामनिया, जिला उपाध्यक्ष हरपाल सिंह जादोन, जगदीश नागर, ईश्वरसिंह पंवार, लखन अस्तेय, सुनील सौराष्ट्रीय, गोकुल बामनिया, रामबाबू बामनिया, महेश सौराष्ट्रीय, अनिल माछल, हरिनारायण जादमे, अब्दुल रज्जाक खान, महेश सौराष्ट्रीय, जगदीश सूर्यवंशी, अंबाराम चावला, राजेन्द्र मंडोर, सीताराम मालवीय, चिंतामण बहेलिया, हिम्मत सिंह गुर्जर, राकेश मालवीय आदि मौजूद थे।