किसान आंदोलन :  पश्चिम रेलवे की कई यात्री गाड़ियां हुई प्रभावित

हरमुद्दा
सोमवार, 23 अगस्त। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली कुछ गाडियाँ, उत्तर रेल्वे के फिरोजपुर मण्डल में किसान आंदोलन के कारण प्रभावित हुई है।

मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि आंदोलन के चलते यात्री कुछ गाड़ियों को रि-शेड्यूल, कुछ का मार्ग परिवर्तित, कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओर्गिनेट किया गया है

रि-शेड्यूल गाडियाँ

 गाड़ी संख्‍या 02925 बान्‍द्रा टर्मिनस अमृतसर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस से 23 अगस्‍त को चलने वाली को 03.13 घंटा रि-शेड्यूल किया गया। यह गाड़ी बान्‍द्रा टर्मिनस से 11.30 के स्‍थान पर 14.45 बजे चली।

मार्ग परिवर्तित गाडियाँ

 गाड़ी संख्‍या 02919  डॉ अंबेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 23 अगस्त 2021 को डॉ अंबेडकर नगर से चलने वाली वाया नकोदर-फिल्लौर-जालंधर सिटी चलेगी।

 गाड़ी संख्‍या 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा डॉ अंबेडकर नगर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 24  अगस्त 2021 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलने वाली वाया जालंधर सिटी -नकोदर-फिल्लौर चलेगी।

 गाड़ी संख्‍या 04671 बांद्रा टर्मिनस श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 23 अगस्त 2021 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली वाया नकोदर-फिल्लौर-जालंधर सिटी चलेगी।

 गाड़ी संख्‍या 04672 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 24 अगस्त 2021 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलने वाली वाया जालंधर सिटी -नकोदर-फिल्लौर चलेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट गाडियाँ

 गाड़ी संख्या 02925 बांद्रा टर्मिनस अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस, 23 अगस्त 2021 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली, चंडीगढ़ स्टेशन      पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा चंडीगढ़ से अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी।

शॉर्ट ओर्गिनेट गाडियाँ

 गाड़ी संख्या 02926 अमृतसर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, 24  अगस्त 2021 को अमृतसर से चलने वाली, चंडीगढ़ स्टेशन से चलेगी  तथा अमृतसर से चंडीगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *