“आयुष आपके द्वार” योजना शुरू : नीम, आंवला, बिल्व, तुलसी, कनेर, आम औषधीय पौधों का हुआ वितरण

औषधीय पौधों की गुणवत्ता के बारे में दी जानकारी

हरमुद्दा
रतलाम, 3 सितंबर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयुष विभाग द्वारा शुरू किए गए “आयुष आपके द्वार” योजना की शुरुआत शुक्रवार से की गई। अतिथियों के हाथों नीम, आंवला, बिल्व, तुलसी, कनेर, आम सहित अन्य औषधीय पौधों का वितरण किया गया।

आयुष औषधालय हतनारा के अनिल मेहता ने बताया कि “आयुष आपके द्वार” का जिलास्तरीय कार्यक्रम डोसीगांव स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, सीईओ जिला पंचायत मीनाक्षी सिंह द्वारा आयुर्वेद के अधिष्ठाता भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

चयनित को किया औषधीय पौधों का वितरण

अतिथियों ने औषधीय पौधों के लिए चयनित किए गए हितग्राहियों को औषधीय पौधों नीम, आंवला, बिल्व, तुलसी, कनेर, आम सहित अन्य पौधों का वितरण किया गया।

1500 पौधे लगाने का लक्ष्य जिले को

जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान ने बताया कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय की योजना के अंतर्गत 1 वर्ष में देश में 75 लाख औषधीय पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमे से जिले में 1500 से अधिक औषधीय पौधे वितरित कर रोपण करवाने का लक्ष्य है।

औषधीय पौधे देकर किया अतिथियों का स्वागत

अतिथियों का स्वागत आयुष विभाग द्वारा स्थापित नई परंपरा के अनुसार औषधीय पौधे प्रदान कर किया गया।डॉ. आशीष राठौर ने औषधीय पौधों की गुणवत्ता और उपयोग पर प्रकाश डाला गया। अतिथियों द्वारा भी भारत सरकार की योजना की जानकारी देते हुए आयुष विभाग के कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. आशीष राठौर, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. इंतेखाब मंसूरी, डॉ. सुरेश भूरा, डॉ. रवि कलाल, डॉ. रमेश कटारा, उपसंचालक उद्यानिकी पी एस कनेल तथा विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन डॉ. अंकित विजियावत ने किया। आभार डॉ. राठौर ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *