गणेश चतुर्थी पर 555 विवाह योग्य युवक-युवतियों की डिजिटल परिचय पत्रिका का होगा विमोचन

 कोरोना काल के चलते नहीं हो रहा है तीन बार से परिचय सम्मेलन

हरमुद्दा
रतलाम, 8 सितंबर। मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के राठौर जीवनसाथी प्रकोष्ठ द्वारा 10 सितंबर 2021 को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर समाज के 555 विवाह के इच्छुक युवक-युवतियों की डिजिटल परिचय पुस्तिका श्रीजी डिजिटल मधुर परिणय-3 का विमोचन होगा।

राठौर जीवनसाथी प्रकोष्ठ के मुख्य प्रदेश संयोजक लक्की राठौड़ बमनाला व जिला संयोजक चरण राठौड़ ने संयुक्त रूप से हरमुद्दा को बताया कि इसमें 12 से 25 अगस्त तक पंजीयन निर्धारित प्रारूप में 2 फोटो के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से नि:शुल्क एकत्रित किए गए हैं।

विभिन्न शहरों के युवक-युवतियों के बायोडाटा सम्मिलित

जीवनसाथी प्रकोष्ठ के रतलाम तहसील संयोजक नितिन राठौड़ ने बताया कि डिजिटल परिचय पत्रिका में राठौर समाज के इंदौर, नीमच, ग्वालियर, खरगौन, खंड़वा, आलीराजपुर, उज्जैन, रतलाम जिले सहित संपूर्ण प्रदेश से विवाह योग्य युवक-युवतियों के बॉयोडाटा सम्मिलित किए गए हैं।

कोरोना का काल में नहीं हो रहा है परिचय सम्मेलन

बॉयोडाटा पंजीयन कार्य में अंचल से जीवनसाथी प्रकोष्ठ के पिपलोदा तहसील संयोजक राहुल राठौड़, सैलाना तहसील संयोजक धर्मेंद्र राठौर, आलोट तहसील संयोजक अर्जुन जी राठौड़ एवं पूरे मप्र के प्रदेश, जिला, तहसील संयोजकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कोरोनाकाल में परिचय सम्मेलनों का आयोजन नहीं होने से राठौर समाज द्वारा तीसरी बार डिजिटल परिचय पत्रिका बनाई गयी है, जो कि समाज बंधुओं को घर बैठे व्हाट्सएप्प पर ही नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेगी। इस पत्रिका के लिए सभी समाज बन्धुओ में उत्सुकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *