बाल चिकित्सालय : कलेक्टर को कहीं नजर आई सुंदरता तो कहीं अव्यवस्थाएं
अब 63 ऑक्सीजन बेड सुविधा उपलब्ध, पहले थे केवल 10 बेड
हरमुद्दा
रतलाम, 09 सितंबर। गुरुवार को आमजन की सेहत के मद्देनजर पहले कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की नजर बाल चिकित्सालय पर गई। कहीं सुंदरता नजर आई तो कहीं अवस्थाएं भी। अब चिकित्सालय में बच्चों के लिए 63 ऑक्सीजन बेड की सुविधा उपलब्ध है जो पूर्व में मात्र 10 बेड की थी। सुविधाओं पर जहां संतोष जताया वहीं अव्यवस्थाओं पर निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश पर बाल चिकित्सालय में विभिन्न कार्य हुए। सुविधायुक्त बनाया गया है। योजना के मुताबिक चिकित्सालय के कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने के लिए कलेक्टर द्वारा डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन को तैनात किया गया, जिनके द्वारा कार्यों की सतत मॉनिटरिंग की गई। बाल चिकित्सालय में पूरा ड्रेनेज सिस्टम नए सिरे से निर्मित किया गया है। पहले जहां मात्र 10 बेड ऑक्सीजन के थे वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 63 कर दी गई है। ऑक्सीजन के लिए सेंट्रल लाइन बिछाई गई है, छतों पर वाटर प्रूफिंग की गई है तथा नए बेड मुहैया कराए गए।
ऑक्सीजन प्लांट के लिए भी हुई चर्चा
कलेक्टर ने कहा कि बाल चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की योजना पर कार्य किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार कई कार्यों के लिए दिशा-निर्देश डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन तथा सिविल सर्जन डॉ. अनिल चंदेलकर को दिए।
यह नजर आई अव्यवस्था
चिकित्सालय के विभिन्न कक्षों में बेतरतीब तथा अनावश्यक फर्नीचर नजर आए।
कई स्थानों पर दीवारों व कमरे में साफ-सफाई का अभाव देखा गया। नजर आने पर पेंट करने के निर्देश दिए।
यह हुआ है कार्य
बाल चिकित्सालय के गार्डन में पेवर ब्लॉक लगाए
आईसीयू कक्ष में टाइल्स लगाई गई, डॉक्टर के रूम में भी टाइल्स लगाई गई।
चारों ओर मच्छर जालिया लगाई
नई एल्युमिनियम विंडो बनाई। चिकित्सालय परिसर में फ्लोर के तहत कोटा स्टोन स्क्रेपिंग की गई,
नए चैनल गेट्स लगाए गए हैं। ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर नए शेड वर्क किए गए।
भवन में नए सिरे से इलेक्ट्रिफिकेशन किया।
सेनेटरी और प्लंबिंग वर्क भी पूरे भवन में कराया गया। आवश्यकता अनुसार कारपेंटिंग वर्क भी किया गया।
चिकित्सालय के आउट साइड में एलिवेशन कार्य के साथ बाहरी गेट पर पेंटिंग तथा नई स्टील विंडो बनाई गई है।
दीवारों पर टाइल्स लगाई। आउटसाइड पेवर ब्लॉक, गार्डन रिचार्ज पीट, मेडिकल शेड वर्क, स्लैब, रिपेयरिंग वर्क जैसे कई कार्य चिकित्सालय परिसर में किए।
बाल चिकित्सालय भवन अब सर्व सुविधायुक्त, सुदृढ़ रूप तथा आकर्षक स्वरूप में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हो गया है।
चिकित्सालय में पेंटिंग कार्य जनसहयोग से कराया गया है।
ब्लड बैंक का निरीक्षण, पूर्ण जीर्णोद्धार के निर्देश
कलेक्टर ने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। ब्लड बैंक परिसर में विभिन्न कार्यों की आवश्यकता जताते हुए पूर्ण जीर्णोद्धार के निर्देश दिए। खासतौर पर ब्लड बैंक परिसर में सिविल वर्क किए जाएंगे।