विश्व पृथ्वी दिवस: यात्रियों को किया जागरूक
हरमुद्दा
रतलाम, 22 अप्रैल। विश्व पृथ्वी दिवस’ के अवसर पर सोमवार को पश्चिम रेलवे मंडल के रतलाम एवं इंदौर स्टेशन पर जागरुकता रैली निकालकर जल संरक्षण एवं प्लास्टिक बैग उपयोग न करने के संबंध में यात्रियों को जागरुक किया गया।
जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत ने बताया कि रतलाम एवं इंदौर स्टेशन पर रैली निकालकर यात्रियों को प्लास्टिक बैग इस्तेमाल न करने एवं इससे होने वाली हानिकारक प्रभावों के बारे में यात्रियों को पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से जागरुक किया गया। रतलाम एवं इंदौर स्टेशन पर रैली निकालकर जल संरक्षण एवं पानी की बर्बादी रोकने के बारे में पोस्टर एवं बैनर से जागरुक किया गया।
इंदौर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 05 पर रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
यात्रियों को बायो टायलेट उपयोग की दी सीख
इंदौर एवं रतलाम स्टेशन पर बायो-टायलेट का मॉडल लगाकर यात्रियों को बायो टायलेट का उपयोग करने एवं उपयोग के दौरान ”क्या करना चाहिए एवं क्या नहीं करना चाहिए” के पंपलेट वितरित किए गए। साथ ही साथ यात्रियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बायो-टायलेट की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया गया।
रिसाव को किया दूर
विभिन्न स्टेशनों, यार्ड, कार्यालयों, ट्रेनों एवं अन्य रेलवे क्षेत्र में वाटर टैंक, वाटर टेप या वाटर बुथ से होने वाली पानी के रिसाव को प्राथमिकता से दुरूस्त किया गया तथा कर्मचारियों एवं यात्रियों को पानी की बर्बादी को रोकने की समझाईश दी गई।