आज़ादी का अमृत महोत्सव : गोपालपुरा में आयुष विभाग ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
रोग प्रतिरोधक औषधियों दी जानकारी
हरमुद्दा
रतलाम, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गोपालपुरा में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जागरूकता एवं पहुँच कार्यक्रम”का आयोजन किया गया। आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए लोगों को रोग प्रतिरोधक औषधियों की जानकारी दी गई।
शासकीय आयुष औषधालय हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता ने हरमुद्दा को बताया कि कार्यक्रम में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार गुप्ता, विशेष न्यायाधीश डी एस चौहान, अध्यक्ष अभियोक्ता संघ अभय शर्मा उपस्थित रहे।
रोग प्रतिरोधक औषधियों की दी जानकारी
आयुष विभाग जिला रतलाम द्वारा उक्त कार्यक्रम में निशुल्क जागरूकता एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें “आयुष आपके द्वार” थीम के अंतर्गत रोग प्रतिरोधक औषधियों की जानकारी देते हुए औषधि वितरण किया गया। शिविर में जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान, डॉ. इंतेखाब मंसूरी, डॉ. रमेश कटारा ने आमजन को आयुष औषधियों एवं मौसमी रोगों से बचाव की जानकारी भी दी। शिविर में सुमित्रा देशबंधु, शिकारिया ब्रह्मणे, सुनील सिंह भदौरिया, कविता चौहान, मोहन खराड़ी ने सेवाएं दी। जिला आयुष अधिकारी डॉ. चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।