छेड़छाड़ के आरोपी की लाश मिलने के मामले में दो जिलों में अलग-अलग जांच

 लाश मिलने के मामले में नया मोड़

हरमुद्दा
पिपलौदा, 6 अक्टूबर। मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बेहपुर के मगरे से तहसील के ग्राम रानीगांव के एक 32 वर्षीय युवक की लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। इसी युवक पर कालूखेड़ा थाने की मावता चौकी में मंगलवार को ही छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मावता चौकी प्रभारी शरीफ खान ने हरमुद्दा कोबताया कि रानीगांव के घनश्याम पिता नानुराम दड़िंग के खिलाफ ग्राम की ही एक महिला ने जबरन मोबाईल देकर बात करने के लिए दबाव बनाते हुए, छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। महिला की रिपोर्ट पर आरोपी घनश्याम पर छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी का प्रकरण दर्ज किया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था।
परिजनों का कहना है कि घनश्याम के बारे में मंगलवार को सूचना मिली की उसकी लाश भावगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बेहपुर नांदवेल के मगरे पर मिली है, जिसे धुघड़का उप स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। भावगढ़ पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कीटनाशक की शीशी मिली है।

क्या बदनामी के डर से आत्महत्या

दो प्रकार की जानकारी सामने आने के बाद मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग तथा छेड़छाड़ केे बाद बदनामी के डर से आत्महत्या का लगता है। मृतक आरोपी घनश्याम के 8 वर्षीय पुष्कर तथा 5 वर्षीय रोहित दो पुत्र है। मामला रतलाम तथा मंदसौर जिले में अलग-अलग दर्ज होने के कारण समन्वय के बाद ही मामला साफ हो सकेगा। लाश के मामले में भावगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है तो छेड़छाड़ के मामले में मावता चौकी में जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *