ग्रामीणजनों को सशक्त बनाकर विश्वास पैदा किया स्वामित्व योजना ने : विधायक डॉ. पाण्डेय

 52 गावों के 15 हजार से ज्यादा ग्रामीणों को अधिकार अभिलेख वितरित

 प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के लाइव उद्बोधन देखा व सुना

हरमुद्दा
रतलाम, 06 अक्टूबर। अधिकार अभिलेख मिलने से ग्रामीणजनों में एक विश्वास पैदा हुआ है, उनमें क्षमता निर्मित हुई है, अब उनको जरुरत के मुताबिक बैंक ऋण मिल सकेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ग्रामीण क्षेत्रो के आर्थिक उत्थान एवं सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित हैं।

आयोजन में उपस्थित हितग्राही

यह बात जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने कही। डॉ. पांडेय जावरा लहसुन मण्डी में अभिलेख अधिकार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।

52 गावों के 15 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख वितरित

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ग्रामीण आबादी सम्पत्ति सर्वेक्षण अभियान के तहत बुधवार को रतलाम जिले की जावरा तहसील के 52 गावों के 15 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख प्रदान किए गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के लाइव उदबोधन को देखा व सुना गया।

मुस्कान आई चेहरों पर

अधिकार अभिलेख मिलने से ग्रामीणजनों के मन में विश्वास पैदा हुआ है, अब उनको कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पडेंगे, उनके चेहरों पर मुस्कान आई है।

के.के.सिंह कालूखेडा

यह थे मौजूद

कार्यक्रम में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे, एसडीएम जावरा हिमांशु प्रजापति तथा हितग्राही उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *