असामाजिक तत्वों का उत्पात, उत्कृष्ट विद्यालय की बाउंड्री वाल तोड़ी
विद्यालय परिसर में हर रात पड़ी रहती है सिगरेट, पानी, तंबाकू के पाउच व शराब की बोतलें
हरमुद्दा
रतलाम, 26 अक्टूबर। सागोद रोड स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में असामाजिक तत्वों का उत्पात रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले का सबसे बड़ा शासकीय विद्यालय एवं बड़ा विद्यालय परिसर होने से इस विद्यालय में असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार परिसर में तोड़फोड़ की जा रही है।
प्राचार्य सुभाष कुमावत ने हरमुद्दा को बताया कि पूरे परिसर में सिगरेट के पाउच पानी के पाउच तंबाकू के पाउच शराब की बोतलें फैले हुए नजर आती हैं, जिसकी रोक के लिए कलेक्टर रतलाम के निर्देश पर नगर निगम द्वारा बाउंड्री वाल का निर्माण करवाया गया है। अभी दो दिवस पूर्व ही विद्यालय की बाउंड्री वाल का कार्य पूर्ण हुआ था कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुनः विद्यालय को निशाना बनाया गया। बाउंड्री वॉल के एक हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पूर्व में भी विद्यालय भवन में तोड़फोड़ एवं चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।