प्रदेश स्थापना दिवस पर नहीं खुला कॉलेज : चार मतदान केंद्र पर निर्वाचन कर्मचारी हुए परेशान

 बीएलओ और सुपरवाइजर को करना था मतदान केंद्रों पर जाकर नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण

पुरुषोत्तपांचाल /हरमुद्दा
रावटी/रतलाम, 1 नवंबर। फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के संदर्भ में तहसील के सभी बीएलओ व सुपरवाइजर को मतदान केंद्रों पर जाकर नामावली का संक्षिप्त कार्यक्रम तय करना था। इसी प्रक्रिया में रावटी के पुराना बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वर्तमान में विज्ञान महाविद्यालय में ताले जड़े हुए मिले। वर्तमान में इस परिसर में विज्ञान कॉलेज संचालित हो रहा है। प्रदेश स्थापना दिवस पर कॉलेज नहीं खुला चर्चा का विषय बना हुआ है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भारत निर्वाचन की सूची अनुसार सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  सैलाना, बाजना, रावटी को सूचना कर समस्त बीएलओ व सुपरवाइजरो को 1 नवंबर को मतदान केंद्रों पर जाकर नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम सौंपा गया था, लेकिन रावटी में पुराना बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के चार मतदान केंद्रों पर देखा तो वहां ताले लटके मिले। कर्मचारी दोपहर 12 बजे तक परेशान होते रहे। स्कूल परिसर के कुछ कमरों को विज्ञान महाविद्यालय संचालन के लिए दिए गए हैं। विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य से इस संबंध में चर्चा करना चाही तो उन्होने मोबाइल नहीं उठाया।

कॉलेज में 1 नवंबर से छुट्टी

कॉलेज के सुनील बोरासी ने चर्चा में बताया कि कालेज 1 नवंबर से दीपावली तक बंद है। इसलिए ताले नहीं खुले हैं। 12 बजे के बाद चपरासी को पहुंचा कर ताले खुलवाए। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर कॉलेज नहीं खुलना चर्चा का विषय बना हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *