मध्यप्रदेश स्थापना उत्सव : विद्यार्थियों ने दी आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, उत्साह वर्धन में हुई करतल ध्वनियां
नमकीन की चार इकाईयों का शुभारम्भ
लहसुन आधारित दो इकाईयों का शुभारम्भ एवं तीन इकाईयों का भूमिपूजन
हरमुद्दा
रतलाम, 1 नवंबर। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवम्बर के अवसर पर रतलाम में गुलाब चक्कर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्कूली विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत विभिन्न इकाईयों का भूमिपूजन एवं शुभारम्भ किया गया। नमकीन क्लस्टर के तहत चार इकाईयों का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के लाइव उद्बोधन को देखा व सुना गया।
गुलाब चक्कर में हुए कार्यक्रम में आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गाने प्रस्तुत किए गए। स्कूली विद्यार्थियों, बालिकाओं ने मालवी, बुन्देली आधारित सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए।
इन्होंने दी प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में रतलाम के ख्यात कलाकार जितेन्द्र चौहान, संगीता जैन, जितेन्द्र नारायण, राजेश शर्मा आदि ने देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी। रतलाम पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। शासकीय नवीन कन्या उ.मा.वि. की छात्राओं ने मालवी लोक संस्कृति से ओत-प्रोत नृत्य प्रस्तुत किया। लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.वि. की छात्राओं ने आदिवासी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। सांई श्री इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने महुआ नृत्य गीत प्रस्तुत किया। इसी प्रकार उत्कृष्ट उ.मा.वि. की छात्राओं द्वारा प्रदेश के बुन्देलखण्ड की राई शेरा नृत्य शैली प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर नवीन कन्या उ.मा.वि. की प्राचार्य ममता अग्रवाल, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।
नमकीन की चार इकाइयों की शुरुआत
म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर रतलाम विधायक श्री काश्यप ने एक जिला एक उत्पाद योजना अन्तर्गत रतलामी नमकीन की चार इकाईयों का शुभारम्भ किया। साथ ही मेसर्स एस.के. फुड्स के नाम से वेबसाईट का भी शुभारम्भ किया। रतलामी नमकीन की जिन चार इकाईयों का शुभारम्भ हुआ उनमें 200 लाख रुपए पूंजी निवेश से मेसर्स एस.के. फुड्स, 125 लाख पूंजी निवेश से मेसर्स हिन्दुस्तान नेचरल प्रोडक्स, 100 लाख पूंजी निवेश से मेसर्स खण्डेलवाल नमकीन तथा 25 लाख रुपए पूंजी निवेश से मेसर्स डायमण्ड ग्रुप आफ नमकीन मेन्युफेक्चरिंग एण्ड पैकेजिंग इंडस्ट्रीज सम्मिलित हैं। चारों उद्योगों में कुल 450 लाख रुपए की लागत सम्मिलित है जिसमें 105 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत चयनित लहसुन की फसल पर आधारित 109.69 लाख रुपए लागत की इकाईयों का भूमिपूजन तथा 71.28 लाख रुपए लागत की प्रसंस्करण इकाईयों का शुभारम्भ किया गया।
जिन इकाईयों का शुभारम्भ हुआ उनमें विकासखण्ड पिपलौदा के ग्राम कालूखेडा की रियावन प्रोडक्ट, विकासखण्ड जावरा के ग्राम रोला की पाटीदार इंटरप्राईजेस शामिल हैं। जिन इकाईयों का भूमिपूजन किया गया, उनमें विकासखण्ड पिपलौदा के ग्राम बोरखेडा की केसरीनन्दन इंटरप्राईजेस, ग्राम तालोद के श्री बालाजी एग्रो फूड तथा विकासखण्ड जावरा के ग्राम तिलगारी की ऐवन गार्लिक इकाई सम्मिलित है।