धन्वंतरि जयंती एवं छटा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस : जिले से कुपोषण को ख़त्म करने का लिया संकल्प
आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 2नवंबर। आयुष विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग रतलाम द्वारा जिला आयुष कार्यालय रतलाम में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत धन्वंतरि जयंती एवं छठवे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया। पोषण के लिए आयुर्वेद के अंतर्गत कुपोषित बच्चों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मौजूद सभी ने जिले से कुपोषण खत्म करने का संकल्प लिया।
शासकीय आयुष औषधालय हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता ने हर मुद्दा को बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक महिला एवं बाल विकास अधिकारी अंकिता पंड्या एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिला चिकित्सालय के आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. आर पी द्विवेदी विशेष रूप से मौजूद थे।
बच्चों की जांची सेहत
महिला बाल विकास अधिकारी एवं जिला आयुष अधिकारी के निर्देश पर जिले से कुपोषण को ख़त्म करने का संकल्प लिया। डॉ. रमेश कटारा एवं डॉ. रागिनी शर्मा द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. इंतेखाब मंसूरी द्वारा कुपोषित बच्चों का स्वस्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गई। संचालन डॉ. कटारा ने किया।