दो दिवस में काम पूरा नहीं तो ठेकेदार पर होगी कार्रवाई, मामला सेमलिया नल जल योजना का
कोविड-जांच के लिए दुकानदारों के लेंगे सैंपल
हरमुद्दा
रतलाम, 8 नवंबर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत रतलाम ग्रामीण के ग्राम सेमलिया में कार्य पूरा नहीं होने पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। दीपावली की भीड़भाड़ के बाद आप दुकानदारों के कोविड सैंपल जांच के लिए लिए जाएंगे।
कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि ठेकेदार द्वारा यदि दो दिवस में कार्य पूरा नहीं किया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित सहायक यंत्री तथा उपयंत्री भी निलंबित किए जाएंगे। कलेक्टर बुधवार को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करेंगे, वे सेमलिया में नल जल योजना के कार्य का निरीक्षण करेंगे।
कोविड-जांच के लिए दुकानदारों के लेंगे सैंपल
दीपावली पर्व के पश्चात विगत दिनों बाजारों में त्योहारी हलचल के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि रतलाम शहर के बाजारों में दुकानदारों के सैंपल लिए जाएंगे और कोविड-जांच की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि त्योहारी मौसम में दुकानदार अधिक संख्या में ग्राहकों के संपर्क में आए हैं। इसलिए कोरोना प्रसार पर नियंत्रण के दृष्टिगत दुकानदारों के सैंपल लिए जाना है।