लाभ पंचमी पर हुई मुहूर्त में नीलामी, लहसुन के 18693 रुपए रहे भाव
कांटे वाले बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई, फिर कंठी वाले हनुमान जी की हुई पूजा अर्चना
हरमुद्दा
रतलाम, 9 नवंबर। लाभ पंचमी के शुभ अवसर पर मंगलवार को थोक लहसुन एवं प्याज मंडी में नीलामी कार्य का शुभारंभ शुभ मुहूर्त में हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम मंडी व्यापारी भाइयों, तुलावटी भाइयों , हेमल भाइयों एवं मंडी प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से कांटे वाले बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई गई उसके बाद कंठी वाले हनुमान जी मंदिर पर पूजा अर्चना कर आरती की।
यह शामिल हुए आरती में
मंडी सचिव मान सिंह मुनिया, वरिष्ठ व्यापारी मोहनलाल मुरली वाला संघर्षशील लहसुन प्याज मंडी युवा व्यापारी संघ अध्यक्ष निलेश बाफना , प्रकाश जाधव, पंकज जैन, गोपाल माली, रविंद्र पाटीदार ,मंडी प्रभारी राजेंद्र जी व्यास आदि द्वारा आरती उतारी गई।
हुई शुरू नीलामी
उसके बाद प्रातः 10:30 बजे लहसुन नीलामी का मुहूर्त किया गया कृषक घनश्याम जगदीश खेतलपुर वाले की लहसुन शुभ मुहूर्त में फर्म मोहन कमलीवाला के प्रदीप शर्मा ने 18693 के भाव में खरीदा। उसके बाद प्याज नीलामी का शुभ मुहूर्त हुआ जिसमें कृषक सोहनलाल कैलाशचंद्र दंतोडिया का प्याज फर्म वीर तेजाजी ट्रेडर्स के श्री नारायण स्वामी जी ने लिया। इस अवसर पर मंडी प्रशासन एवं व्यापारी संघ ने सभी को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।