वैक्‍सीनेशन महाभियान : जिले में बुधवार को 298 केंद्रों पर होगा कोविड का वैक्‍सीनेशन

हरमुद्दा
रतलाम, 17 नवंबर। जिले में 17 नवंबर को वैक्‍सीनेशन महाभियान में रतलाम श‍हर में 47, रतलाम ग्रामीण में 57, सैलाना में 43, पिपलोदा में 31, जावरा में 45, बाजना में 40, आलोट में 35 केंद्रों पर वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम शहर में शिवनगर प्राथमिक विद्यालय, कम्‍युनिटी हॉल गांधी नगर, महर्षि दयांनंद वैदिक इंद्रा नगर, गुरू रामदास स्‍कूल विनोबा नगर, कम्‍युनिटी हॉल अल्‍कापुरी पूर्व ( कोविशील्‍ड ), मार्निंग स्‍टार स्‍कूल इंद्रा नगर, प्राथमिक विद्यालय बडबड, रेडक्रास भवन विरियाखेडी, बोधि स्‍कूल डोंगरे नगर, कम्युनिटी हॉल जवाहर नगर, मांगलिक भवन सुभाष नगर, आईएमए हॉल गौशाला रोड पूर्व, काश्‍यप हॉल सभागृह सागोद रोड, शासकीय विद्यालय ईश्‍वर नगर, मोहन टॉकीज, राधाकृष्ण स्‍कूल दीनदयाल नगर, सरस्‍वती स्‍कूल अमृत सागर, प्राथमिक विद्यालय मोतीनगर, ज्‍योतिनगर कान्‍वेंट स्‍कूल बालाजी नगर, माहेश्‍वरी धर्मशाला कसेरा बाजार, हाकिमवाडा स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, अशोकनगर मदरसा, मोचीपुरा मस्जिद के पास मदरसा, दिलीपनगर स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र , जमातखाना शैरानीपुरा, अनाज मंडी महु रोड, टीआईटी रोड स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, रामेश्‍वर मंदिर जावरा रोड, डोसीगांव स्‍कूल, कालिका माता मंदिर पूर्व, एमसीएच भवन पूर्व, कुरैशी मंडी मदरसा, जिला चिकित्‍सालय, सब्‍जी मंडी सैलाना बस स्‍टेंड पर कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा। रतलाम शहर के एमसीएच भवन पश्चिम,  कालिका माता मंदिर  पश्चिम, कम्‍युनिटी हॉल अल्‍कापुरी पश्चिम, आईएमए हॉल गौशाला रोड पश्चिम पर कोवैक्‍सीन का टीकाकरण किया जाएगा।

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र

रतलाम ग्रामीण जिले के ब्‍लॉक स्‍तरीय केंद्रों के अंतर्गत रतलाम ग्रामीण के मांगरोल, सेवरिया, पलसोडी, हरथली, बोदिना, सिनोद, भाटी बडोदिया, शिवपुर, पलसोडा, जामथुन, ईटावाखुर्द, नायन, मलवासा, जडवासाकलां, बांगरोद, धमोत्तर, भदवासा, बरबोदना, खेाखरा, पंचेड, बिरमावल, उमरन, पिपलोदा चतरी, सुजलाना, लालगुवाडी बिलखेडी, लुनेरा, कमेड, सनावदा, इटावा माताजी, इसरथुनी, अमलेटा, मेवासा, बाजेडा प्रीतमनगर, महु, नौगावकलां, राजपुरा, कलमोडा, पलाश, सिखेडी, धानासुता, हतनारा, दिवेल,  नेगडदा, जुलवानिया, ग्‍वालखेडी, पल्‍दुना, कुआंझागर, बडोदिया, नगरा, सेमलिया, सरवड, पिपलखुटा, घोडाखेडा, मुंदडी, भडौदा पर कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा ।

पिपलोदा क्षेत्र में

पिपलोदा क्षेत्र में उपरवाडा, उम्‍मेदपुरा, सुखेडा, सुजापुर, सोहनगढ, रणायरा, रिछादेवडा, बरखेडा, मचून, नांदलेटा, मावता, अयाना, माताजी वडायला, तालीदाना, मामटखेडा, कालुखेडा, जडवासा, कुशलगढ, हतनारा, हसनपालिया, आकतवासा, धामेडी, खेडावदा, चौरासी बडायला, चिकलाना, कंचनखेडी, आंम्‍बा, बामनघाटी, पिपलोदा में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा । सीएचसी पिपलोदा पर कोवैक्‍सीन का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

जावरा क्षेत्र में

जावरा क्षेत्र में पंथमेल्‍की, मेहंदी, रणायरा, भदका, कुम्हारी, कंकरवा, अकोली, नेतावली, कमलिया, सेदपुर, बानीखेडी, अरनियापीठा, बन्‍नाखेडा, भुताखेडी, ईस्‍माईलपुरा, रसूलपुर, तंबोलिया, मंगरोला, आक्‍यापेरवल, डेहरी, पेलादरी, चयन, बरखेडी, मल्‍लखेडी, नागपिपल्‍या, बिल्‍लाखेडा, बरखेडी, उदियाखेडी, मोहम्‍मद नगर, भानपुर, बडावदी, उपलाई, नीमन, रोजाना, केरवासा, लसुडिया जंगली, प्राथमिक विद्यालय उंटखाना, नगरपालिका टाउन हॉल 1 जावरा, अंबेडकर भवन जावरा, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जावरा, नगर परिषद बडावदा, पीएचसी रिंगनोद, पीएचसी बर्डियागोयल, पीएचसी ढोढर पर कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

आलोट क्षेत्र में

आलोट क्षेत्र के ग्राम थंबगुराडिया, उप केंद्र करवाखेडी, नाकटवाडा, पाचनखेडा, आलाखेडा में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा। बाजना क्षेत्र के मांगलिक भवन बाजना, सीएचसी बाजना,  राजापुरामाताजी, इमलीपाडा कलां, कुंदनपुर, हेवडादामाकलां, कुपडा चरपोटा, हालीवाडा चरपोटा, संगसेरा, भडानकलां, भडानखुर्द, जांबुखादन, रतनगढपीठ, पिपलीपाडा, उमरिया, रायपाडा, चंद्रगढ, केलकच्‍छ, ठिकरिया, घोडाखेडा, बजरंगगढ, बरखेडा, रूपापाडा, बालक छात्रावास रावटी, पीएचसी रावटी, देथला, मरगुल, गुरजापाडा, तंबोलिया, गडावदीया, बिलडी, आमलीपाडा, नाहरपुरा, नायन, महुडी का माल, बिड, देवला, रानीसिंह, उमर पर  कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

सैलाना क्षेत्र में

सैलाना क्षेत्र में सेलवानिया, बासिन्‍द्रा, बायडी, शिवगढ, बावडी, खेडीकलां, डिकरिया, भामट, कांगसी, केलदा, सांसर, दौलतपुरा, आम्‍बापाडा, सकरावदा, कपासिया, कोटडा, अडवानिया, करिया, बडीखुर्द, मकोडियारूंडी, चावडाखेडी, सरवन, इंद्रावलखुर्द, लूनी, कुआंझागर, कोलपुरा, सेरा, बेडदा, पाटडी, गराड, बोरदा, कुंडा, सालरापाडा टोल अंडर, अमरगढ, बागरियों की खेडी, भीलों की खेडी सैलाना, कुमावत धर्मशाला सैलाना, जैन धर्मशाला सैलाना, कसेरा धर्मशाला सैलाना, जमातखाना सैलाना, बालक हायर सेकंडरी स्‍कूल सैलाना पर कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *