अवैध भंडारण पर प्रकरण : बिना अनुमति बालू रेत, गिट्टी का सड़क किनारे भंडारण
कालेज की जमीन पर कर रखा भंडारण, सामग्री हुई जप्त
जप्त कर कलेक्ट्रेट परिसर में सामग्री को
हरमुद्दा
रतलाम, 2 दिसंबर। गुरुवार को खनिज विभाग ने शहर में सड़क किनारे बिना अनुमति के बिल्डिंग मटेरियल का भंडारण करने पर प्रकरण बनाए और सामग्री को जप्त किया गया।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम निर्देशन में 2 दिसंबर को खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से डोंगरे नगर कॉमर्स कॉलेज की जमीन पर बिना वैध अनुमति के निखिल टांक एवं नक्षत्र बिल्डिंग मटेरियल एंड सप्लायर मोहन टांक द्वारा किए गए
अवैध भंडारण पर कार्रवाई की गई।
यह सामग्री हुई जप्त
कार्रवाई के तहत दल द्वारा बालू रेत कुल मात्रा 18 घन मीटर, गिट्टी कुल मात्रा 20 घन मीटर, गिट्टी चूरी 12 घन मीटर को जप्त कर कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया। वही बोधि इंटर नेशनल स्कूल के सामने किए गए खनिज बालू रेत मात्रा 06 घन मीटर को भी जप्त कर कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया। अवैध भंडारण के प्रकरण बनाए गए।