विक्रम विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में अव्वल आई छात्राएं हुई सम्मानित
राज्यपाल 22 दिसंबर को स्वर्ण पदक से करेंगे सम्मानित
हरमुद्दा
रतलाम, 6 दिसंबर। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की परीक्षा 2020 में शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम की एम ए हिंदी साहित्य की छात्रा अंतरा वायगांवकर एवं बीएचएससी की छात्रा फातिमा दलाल ने प्रावीण्य सूची में प्रथम आई है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें महाविद्यालय में पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। दोनों छात्राओं को उज्जैन में आयोजित समारोह में राज्यपाल द्वारा 22 दिसंबर को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।
प्राचार्य डॉ. आर के कटारे ने महाविद्यालय की ओर से दोनों छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि यह हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। दोनों छात्राओं ने अपने-अपने विषयों में पारंगत होकर कीर्तिमान स्थापित किया है। इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
यह थे मौजूद
हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता श्रीमाल, गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मानिक डांगे, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुरेश कटारिया, प्रो सुषमा कटारे, डॉ. अनिल जैन, डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. सरोज खरे, डॉ. संध्या सक्सेना, डॉ. मीना सिसोदिया, डॉ. आनंद सिंदल, प्रो स्वर्ण लता ठन्ना, प्रो. देवेंद्र हारोड़, प्रो. सौरभ गुर्जर, उमेश सिंह ने हर्ष व्यक्त किया तथा छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।