आमजन का मत : मार्ग से डेढ़ मीटर दूर नाली बनाए तो बेहतर, वरना मार्ग का आवागमन होगा प्रभावित
निर्माण कार्य शुरू लेकिन ग्रामवासियों की बात सचिव मानने को तैयार नहीं
जनहित के मुद्दे को लेकर दिए हैं कई जगह आवेदन ग्रामीणों ने
हरमुद्दा
पिपलौदा, 2 जनवरी। जनपद के ग्राम चिपिया में ग्राम पंचायत चिपिया द्वारा कंसेर चिपिया रोड पर नाली का निर्माण किया जा रहा है। जबकि नाली का निर्माण सड़क से डेढ़ मीटर दूरी पर किया जाना चाहिए। मगर ऐसा नहीं हो रहा है। सड़क से सटी हुई नाली बनाने से ना केवल मार्ग सकरा होगा अपितु आवागमन भी प्रभावित होगा। जनहित के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने कई जगह आवेदन दिए हैं।
ग्रामवासियों ने पंचायत सचिव मिश्रीलाल को बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा नाली का निर्माण PWD रोड से 1.5 मीटर की दूरी पर किया जाए परन्तु पंचायत द्वारा नाली का निर्माण पहले से बने रोड से ही जोड़ कर किया जा रहा है, ऐसा होने पर मार्ग काफी सकरा हो जाएगा।
दिनभर होता है आवागमन
यह मार्ग रियावन भाखरखेडी, मावता, रानीगाँव आदि गावों को तालिदाना होने हुए सीधा जावरा से जोडता है और कई बसे भी दिनभर मे इस मार्ग से गुजरती है अगर इसी तरह नाली का निर्माण हुआ तो मार्ग काफी संकरा हो जाएगा और दो वाहन आमने-सामने से आने पर नहीं निकल पाएंगे। आवागमन में काफी दिक्कतो का सामना करना पडेगा।
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
इसी को लेकर गामवासियों ने पंचायत सचिव मिश्रीलाल को अवगत कराया गया फिर भी सचिव दवारा कोई सुनवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत सचिव को समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई निराकरण नहीं किया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सचिव राशि बचाने के लिए सी.सी. रोड से नाली को जोडकर कार्य किया जा रहा है।
जनहित के मुद्दे को लेकर दिए हैं कई जगह आवेदन ग्रामीणों ने
इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय रतलाम, जिला पंचायत CEO रतलाम, अनुविभागिय अधिकारी जावरा, जनपद पंचायत CEO पिपलोदा को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया व जल्दी निराकरण कि मांग की है। गाँव के निवासी नेमीचंद जैन, मनोहर पाटीदार, ओकारलाल जमादार, कारूलाल धनगर आदि ग्रामीणों का कहना है कि नाली का निर्माण रोड से दूर किया जाए जिससे कि आवगमन में जनता को सुविधा हो।
निर्देशानुसार होगा कार्य
चिपिया-कंसेर रोड पर नाली का निर्माण स्टीमेट अनुसार ही किया जा रहा है फिर भी ग्रामीणों को कोई समस्या होगी तो कार्य प्रशासन के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा।
मिश्रीलाल सचिव ग्राम पंचायत चिपिया