त्रिवेणी तट पर 68 वां महारुद्र यज्ञ : मेले में आया जनसैलाब, गंगाजल कलश यात्रा में उमड़े धर्मालु, पूर्णाहुति सोमवार को

 त्रिवेणी मेले में उमड़ा जनसैलाब

 69 वें महारुद्र यज्ञ समिति के मुख्य यजमान होंगे पूजा लव वर्मा

हरमुद्दा
रतलाम, 2 जनवरी । श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति के बैनर तले त्रिवेणी के पावन तट पर चल रहे 68 वे महारुद्र यज्ञ के तहत रविवार को धार्मिक हर्षोल्लास के साथ गंगाजल यात्रा निकाली गई। रविवार अवकाश के चलते त्रिवेणी मेले में जनसैलाब उमड़ा। 69 वें महारुद्र यज्ञ के मुख्य यजमान पूजा लव वर्मा रहेंगे। यह घोषणा लाटरी पद्धति से निकाली गई पर्ची के आधार पर हुई।

गंगाजल की पूजा कर यज्ञ स्थल की ओर आते हुए मुख्य यजमान दंपत्ति

रविवार को मेले में काफी जनसैलाब उमड़ा। मेले में 3 लोगों के साथ ग्रामीण जन काफी संख्या में शामिल हो गए लोगों ने जमकर खरीदारी की और व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

मुख्य यजमान ने की गंगाजल की पूजा

यज्ञ के मुख्य यजमान पदमा विजय कडेल से गंगा जी की पूजा-अर्चना, यज्ञ आचार्य पंडित दुर्गाशंकर ओझा सहित अन्य भू देवों ने करवाई। तत्पश्चात त्रिवेणी कुंड से गंगा जल यात्रा ढोल धमाकों के साथ यज्ञशाला स्थल के करीब आद्य शंकराचार्य जी की प्रतिमा स्थल पर आई। जहां शंकराचार्य की प्रतिमा पर गंगाजल से अभिषेक किया। गंगाजल यात्रा में कलश उठाने के लिए हर कोई उत्साहित नजर आया। बच्चे बूढ़े और जवान गंगाजल के कलश को उठाने को आतुर थे। बारी बारी से धर्मालुजन कलश लेकर शंकराचार्य जी का अभिषेक करते रहे। इस अवसर पर भारी संख्या में धर्मालुओं का जनसैलाब उपस्थित था। 3 जनवरी 2022 को सोमवार यज्ञ की पूर्णाहूति होगी।

लाटरी पद्धति से निकाली मुख्य यजमान की पर्ची

लाटरी पद्धति से 69 वें महारुद्र यज्ञ के मुख्य यजमान की पर्ची निकालते हुए

गंगाजल कलश यात्रा के पश्चात त्रिवेणी तट पर स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर के प्रांगण में लाटरी पद्धति द्वारा 69 वें महारुद्र यज्ञ के लिए यजमान की पर्ची निकाली गई जिसमें मुख्य यजमान बनने का सौभाग्य श्रीमती पूजा लव वर्मा (सोनी) को मिला। साथ ही दो डमी पर्ची भी निकाली गई जिसमें वंदना भरत कुमार पोरवाल एवं दूसरी महेश व्यास के नाम की निकली।

यह थे मौजूद

इस दौरान श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति के पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते रहे। 
कार्यक्रम में कन्हैयालाल मौर्य, राजेन्द्र शर्मा, नवनीत सोनी, प्रेम उपाध्याय, मनोहर पोरवाल, चेतन शर्मा, संजय दवे, मनोज शर्मा, सतीश राठौड़, राजेश दवे, महेश व्यास, जगदीश पडिय़ार, लालचंद टांक, दिनेश उपाध्याय, कपूर सोनी, राजा राठौड़, पुष्पेन्द्र जोशी, सूरजमल टांक, राखी व्यास, आशा शर्मा, प्रेमलता दवे, हंसा व्यास, रजनी व्यास, सावित्री सोनी, जया सोमानी, वंदना पोरवाल, निर्मला भराडिय़ा, माया सोनी, संध्या कोटिया, किरण सोनी, सरोज सोनी, संगीता गोयल आदि धर्मालुजन एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

फोटो : हेमेन्द्र उपाध्याय
—————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *