कोरोना की तीसरी लहर : आंशिक लॉकडाउन की शुरुआत, सोमवार से स्कूल, कॉलेज, जिम सभी बंद
सभी कार्यक्रम हुए स्थगित
हाई कोर्ट और जिला अदालत अब वर्चुअल मोड पर
हरमुद्दा
रविवार, 2 जनवरी। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर आंशिक लॉकडाउन की शुरुआत पश्चिम बंगाल में हो गई है। प्रदेश में सोमवार से सभी स्कूल, कॉलेज, पार्क, जू, स्पा, सैलून, जिम आदि बंद रहेंगे। सरकार ने 3 जनवरी को नेताजी इंडोर स्टेडियम में छात्र सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। सिस्टम अलर्ट में हॉस्पिटल, स्वास्थ्य प्रबंधन, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को शामिल किया गया है। जिससे वे संक्रमण पर काबू पाने के लिए अपनी कार्ययोजना के साथ तैयार हो सकें।
कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को मद्देनजर रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने आमजन के हित में निर्णय लिया है। इसी के साथ दिल्ली और मुंबई से होनेवाली फ्लाइट ऑपरेशन को भी हफ्ते में सिर्फ दो दिन के लिए सीमित कर दिया है। नये आदेश के मुताबिक 5 जनवरी से हफ्ते में सिर्फ सोमवार और मंगलवार को ही उड़ानों के आने-जाने की इजाजत होगी। पश्चिम बंगाल में भी केसेज ने रफ्तार पकड़ ली है। कोलकाता में कोविड-19 के केस पिछले तीन दिनों में 3 गुना हो गए हैं।
हाई कोर्ट और जिला अदालत अब वर्चुअल मोड पर
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग और कोलकाता नगर निगम ने कोरोना वायरस के रोकने के लिए सिस्टम अलर्ट की घोषणा की है। हाईकोर्ट और जिला अदालतों ने 3 जनवरी से वर्चुअल मोड में काम करने का फैसला किया है। वहीं कैबिनेट मंत्री अरूप विश्वास भी कोरोना संक्रमित हो गए है। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कर सकेंगे अपने क्षेत्र में कार्रवाई
अस्पताल कर्मचारियों, स्वास्थ्य मैनेजमेंट, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। उन्हें योजना के साथ तैयार रहने को कहा गया। वे कोरोना केस की संख्या में वृद्धि देखते हुए अपने क्षेत्रों में कार्रवाई कर सकते है।
नारायण स्वरूप निगम, राज्य स्वास्थ्य सचिव, पश्चिम बंगाल