अजब-गजब : विद्युत मंडल के अजब अधिकारी, स्कूल में बिजली कनेक्शन नहीं फिर भी बिल सतत जारी, परेशान है शाला प्रभारी
🔲 कई महीने से आ रहा है बिजली का बिल
🔲 एसडीएम को शिकायत के बाद भी समाधान नहीं
हरमुद्दा
रतलाम, 9 जनवरी। विद्युत मंडल की अजब गजब कहानी तो यह सुनने को मिलती थी कि एक बत्ती कनेक्शन वाले को एक लाख का बिल भेज दिया, मगर मामला ऐसा प्रकाश में आया है कि बिना कनेक्शन के ही विद्युत मंडल कई माह से बिल भेज रहा है और अब तक 18 हजार की राशि बकाया भी बताई जा रही है। शाला प्रभारी परेशान है। मजेदार बात तो यह है कि विद्युत मंडल वाले मानने को तैयार नहीं है कि कनेक्शन नहीं हुआ। इस संबंध में एसडीएम को भी शिकायती आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ।
यहां बात हो रही है रतलाम जिले के पिपलोदा क्षेत्र के रियावन गांव की। गांव में प्राथमिक विद्यालय है जिसकी छात्र संख्या 45 है। स्कूल का बढ़िया भवन है। शासन की योजना के बाद भी विद्युत कनेक्शन अब तक नहीं हुआ है फिर भी विद्युत मंडल द्वारा कई महीनों से लगातार बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। योजना के तहत गत माह में ही विद्यार्थियों की सुविधा के लिए स्कूल भवन पर टंकी लगवा कर कनेक्शन करवाया है वाशबेसिन भी लगवाया है। इस सुविधा का लाभ तभी मिलेगा, जब विद्युत कनेक्शन होगा। शाला प्रभारी द्वारा 16 जून 20 को बीआरसी को भी पत्र भेजा था। तत्पश्चात 13 मार्च 21 को पंचनामा बनाकर भेजा गया।
जिम्मेदार बोल रहे हो गया कनेक्शन
इस संबंध में विद्युत वितरण कंपनी के ऑफिस से भी संपर्क किया और उन्हें बताया कि कनेक्शन नहीं है फिर भी बिल आ रहे हैं तो वहां से जवाब दिया गया कि कनेक्शन हो गया है, जबकि वास्तविकता यह है कि स्कूल भवन पर आज दिनांक तक कोई कनेक्शन नहीं है।
पुनः एसडीएम को गत माह लिखा है पत्र
इस मामले में शाला प्रभारी ने मार्च 21 में ही एसडीएम को पत्र लिखकर बताया कि विद्यालय में विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ है फिर भी बिल लगातार आ रहे हैं। इस मामले में ध्यान दिया जाए। 12 माह के बाद भी शिकायत का आज तक समाधान नहीं हुआ है। शाला प्रभारी द्वारा पुनः दिसंबर में भी एक स्मरण पत्र दिया गया।
दिया है आवेदन
स्कूल के किरण जोशी मैडम ने बिजली कनेक्शन नहीं होने के संबंध में एक आवेदन जरूर दिया था, मगर उस पर अब तक समाधान नहीं हुआ है और बिजली का बिल आ रहा है।
🔲 सूरज देवी धाकड़, सरपंच, गांव रियावन
एसडीएम को दी है जानकारी
विद्युत मंडल ऑफिस में सुनवाई नहीं होने के बाद शुरुआती दौर में ही मार्च 21 में एक शिकायती पत्र एसडीएम को दिया गया था। लिखे पत्र में वस्तुस्थिति से अवगत कराया और बताया गया कि स्कूल के नाम पर बिजली का बिल महीनों से आ रहा है, लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ इसलिए 14 दिसंबर 2021 को पुनः पत्र दिया है।
🔲 किरण जोशी, प्रभारी, शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय, रियावन
वरिष्ठ को करवाया है अवगत
विद्यालय में विद्युत कनेक्शन नहीं होने तथा बिजली के बिल निरंतर आने की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है। जब कनेक्शन ही नहीं है तो राशि जमा कराने का सवाल ही नहीं उठता है। नल जल मिशन के तहत स्कूलों में टंकी तथा वाशबेसिन सहित अन्य सुविधा की व्यवस्था की गई है। इसी के तहत पीएचई द्वारा बिजली कनेक्शन करवाया जाएगा।
विनोद शर्मा, बीआरसी, पिपलोदा