ज्ञापन देकर की मांग : कथित हेयर आर्टिस्ट जावेद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उसके द्वारा संचालित सैलून को तत्काल करें बंद

 सेन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

हरमुद्दा
पिपलौदा, 11 जनवरी। कथित हेयर आर्टिस्ट जावेद हबीब के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने व उसके द्वारा संचालित सैलून को तत्काल बंद करने को लेकर सेन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार की अनुमति से राजस्व निरीक्षक दिनेश टोकरे को ज्ञापन दिया।

युवा सेन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केश शिल्पी बोर्ड के पूर्व संचालक अतुल गौड़ ने हरमुद्दा बताया कि हेयर ड्रेसर जावेद हबीब का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक महिला के सिर में थूककर बाल काटते हुए दिखाई दे रहा है। किसी पर भी थूकना एक घृणित कार्य है। वीडियो में थूकने को जायज ठहराने के लिए उसके द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि यदि आपके सेलून में पानी नहीं है तो आप थूक सकते हो, इससे  उसकी ओछी मानसिकता का पता चलता है। सैलून का कार्य सेन समाज (केश शिल्पियों) का पुश्तेनी कार्य है तथा समाज बंधु इसे सेवा के रूप में करते हैं, किंतु जावेद हबीब द्वारा किया गया कार्य समाज के कार्य को बदनाम करने व नीचा दिखाने जैसा है।

घृणित कार्य से संपूर्ण समाज में आक्रोश

जिला प्रवक्ता गौरव टांकवाल ने बताया कि जावेद हबीब के इस घृणित कार्य से संपूर्ण समाज में आक्रोश है और सबकी भावना आहत हुई है पूरा समाज इस कृत्य कार्य कि निन्दा करते हुए जावेद हबीब के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करता है।

यह थे मौजूद

ज्ञापन देते समय सेन समाज नगर अध्यक्ष रमेश परमार, युवा सेन समाज नगर अध्यक्ष लोकेश परमार, सुनील भाटी, सालगराम परमार, रमेश गहलोत, सतीश राठौर रिंगनोद, सचिन परमार, चिंटू गहलोत, दीपक परमार, पवन परमार, अश्विन गोड़, शेखर गहलोत, यशराज टांकवाल, सुमित परमार, प्रीत डाबी, जैन समाज नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल जैन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *