युवा ही बना सकते है विवेकानंद के सपनों का भारत
राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया शासकीय कन्या महाविद्यालय में
हरमुद्दा
रतलाम, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस राष्ट्रीय नहीं वरन अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए क्योंकि स्वामी जी के विचार सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। चाहे वे भारत के हो या किसी अन्य देश के। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया था कि अपने शरीर को फौलाद सा बना लो, खूब मेहनत करो, दरिद्र मत बने रहो। प्रत्येक कर्म पवित्र है। जो कर्म हमारे हाथ में है, उसे सुचारू रूप से पूर्ण करने पर हमारी शक्ति बढ़ती है।
यह विचार प्रो. सुषमा कटारे ने व्यक्त किए। प्रो. कटारे राष्ट्रीय युवा दिवस पर शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में मुख्य वक्ता के रूप मौजूद थी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय की रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी एवं जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. योगेश निखरा थे।
नाखून एवं बालों को छोड़कर शरीर के हर हिस्से में होती है टी बी
नाखून एवं बालो को छोड़कर टी बी शरीर के हर अंग में हो सकती है । इसका बैक्टीरिया वर्षो तक शरीर मे छुपा हो सकता है और इम्युनिटी कम होने पर शरीर पर इसका अटैक हो सकता है। ये अमीर – गरीब, महिला – पुरुष, बड़े, बूढ़े,बच्चे किसी को भी हो सकता है। अतः सभी सावधानी रखे और लक्षण के दिखते ही अपने बलगम की जांच करवाएं ताकि जल्द उपचार किया जा सके । देश को 2025 तक टी बी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
डॉ. योगेश निखरा, मुख्य अतिथि
विवेक के साथ आनंदित होते हुए प्रत्येक कार्य करें
विवेकानंद का संधि विग्रह होता है विवेक के साथ आनंद , हमे भी अपना जीवन ऐसे ही जीना चाहिए विवेक के साथ आनंदित होते हुए प्रत्येक कार्य करना चाहिए। विवेकानंद पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय सभ्यता, धर्म और दर्शन का परचम लहराया।
डॉ. आर के कटारे, अध्यक्ष
विजेताओं को किया पुरस्कृत
निबंध,पोस्टर,स्लोगन ,प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में रासेयो स्वयमसेविका कु.मीनाक्षी व्यास ने भी विचार व्यक्त किए।
किया अतिथियों का स्वागत
अतिथियों का स्वागत कु विन्दति पाटोदिया, आँचल नागल, निकिता चौधरी, अनिता मुनिया, नीता प्रजापत, गीतांजलि पाटीदार ने किया।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम मे वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुरेश कटारिया, डॉ. मीना सिसोदिया, डॉ. स्नेहा पंडित, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. संध्या सक्सेना, डॉ. अनिल जैन, डॉ. रोशनी रावत, डॉ. माणिक डांगे, डॉ. प्रीति शर्मा, प्रो रजिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अपूर्व शर्मा, फार्मासिस्ट पुष्करराज शर्मा, काउंसलर दीपक शर्मा, टी बी स्वास्थ्यकर्मी देवेंद्र तोमर और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। संचालन रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. अनामिका सारस्वत ने किया। आभार कार्यक्रम अधिकारी प्रो. नीलोफर खामोशी ने माना।