वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे रतलाम को मिले तीन सी एम राइज प्राचार्य, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक का भी हुआ चयन -

रतलाम को मिले तीन सी एम राइज प्राचार्य, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक का भी हुआ चयन

🔲 दो चरणों की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से हुआ चयन

🔲 पांच दिवसीय प्रशिक्षण आईआईएम इंदौर में

हरमुद्दा

रतलाम, 23 जनवरी। मप्र शासन की महत्वाकांक्षी सी एम राइज योजना के लिए रतलाम जिले के 3 व्याख्याताओं का चयन प्राचार्य पद के लिए किया गया है, उनमें एक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक गजेन्द्र सिंह राठौर उच्चतर माध्यमिक शिक्षक दीनदयाल नगर रतलाम, वीरेंद्र मिंडा व्याख्याता कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना तथा गिरीश सारस्वत व्याख्याता उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम शामिल है। चयनित हुए प्राचार्य को पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण आईआईएम इंदौर में 24 जनवरी से शुरू होगा।

लोक शिक्षण संचानालय भोपाल द्वारा विगत दिवस लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमे 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले व्याख्याताओं को दूसरे चरण में साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया। साक्षात्कार के दौरान कम्प्यूटर, अंग्रेजी लेखन और संवाद कौशल के साथ शिक्षा से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर परीक्षण किया गया। श्री राठौर, श्री मिंडा एवं श्री सारस्वत का चयन अंतिम रूप से सी एम राइज प्राचार्य के लिए हुआ है

गजेंद्र सिंह राठौर
वीरेंद्र मिंडा
गिरीश सारस्वत

तीनों का विशेष प्रशिक्षण होगा इंदौर में

चयनित प्राचार्य भारतीय प्रबन्धन संस्थान इंदौर में 24 से 28 जनवरी 2022 तक प्रशासन और प्रबंध का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण उपरांत मेरिट आधार पर काउंसलिंग द्वारा इन्हें सी एम राइज विद्यालयों में नियुक्ति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिले में पहले चरण में 6 सी एम राइज विद्यालय विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बेडकर नगर रतलाम, मॉडल रमसा सैलाना, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलोदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरमावल, उत्कृष्ट विद्यालय जावरा, उत्कृष्ट विद्यालय आलोट है, जिनके लिए प्रथम चरण में विभाग में कार्यरत प्राचार्यो में से राजेन्द्र बोस तथा संध्या वोरा का चयन पूर्व में ही हो चुका है। इस प्रकार दोनों चरण मिलाकर 5 प्राचार्य चयनित हो चुके है। काउंसलिंग के बाद भी एक विद्यालय को प्राचार्य नहीं मिल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *