पोती वहीं पर करेगी सभा जहां कटी थी दादी की नाक

हरमुद्दा
रतलाम, 10 मई। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पोती प्रियंका गांधी वाड्रा की चुनावी सभा 13 मई को दोपहर नेहरू स्टेडियम में संभावित है। कांग्रेस नेताओं के साथ जिला प्रशासन ने शुक्रवार दोपहर में स्थल का निरीक्षण किया। पोती वहीं पर करेगी सभा जहां दादी की नाक कटी थी।कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में प्रियंका गांधी वाड्रा का आने संभावना के मद्देनजर कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा ने नेहरू स्टेडियम पोलो ग्राउंड का सभा के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान कांग्रेस के विनोद मिश्रा, प्रमोद गुगलिया, पारस सकलेचा सहित अन्य ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की। कलेक्टर व एसपी ने बताया कि कहां मंच बनेगा, वीआईपी मार्ग कौन सा रहेगा और आमजन कहां से आएंगे।
हुई थी नाक की प्लास्टिक सर्जरीScreenshot_2019-05-10-16-27-51-803_com.android.chrome
अक्सर कहा जाता है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने अपनी नाक की प्लास्टिक सर्जरी कराई थी. लेकिन ये सच्चाई नहीं है। हां ये जरूर हुआ था कि रतलाम के पोलो ग्राउंड में जनसभा में इंदिरा पर ईंट फेंकी गई। वो सीधे आकर उनके नाक पर लगी और खून बहने लगा। इसके बाद भी वो नाक से रूमाल से दबाकर भाषण देती रहीं। बाद में उनकी नाक का आपरेशन करना पड़ा था।

70 मिनट रहेगी रतलाम मेंScreenshot_2019-05-10-18-27-58-650_com.google.android.googlequicksearchbox
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि प्रियंका गांधी 2.30 रतलाम में जनसभा को संबोधित करने के बाद 3.40 बजे इंदौर जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *