विशाल आकार की रंगोली बनाकर करेंगे प्रधानमंत्री का स्वागत
हरमुद्दा
रतलाम 11 मई। बंजली में होने वाली आमसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत विशाल आकार में रंगोली बनाकर किया जाएगा। रंगोली के लिए 6 हजार स्क्वेयर फीट क्षेत्र में पहले गोबर लेपन का कार्य होगा। फिर आकर्षक रंगोली तैयार की जाएगी।
शुक्रवार को सभा प्रभारी विधायक चेतन्य काश्यप ने सभास्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री की सभा में भाजपा ने 1 लाख लोगों की उपस्थिति का लक्ष्य रखा है। इसके अनुसार ही डोम बनना आरंभ हो गया है।
युवा बनाएंगे रंगोली
मालवा की परम्परा अनुसार प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बंजली के सभा स्थल पर रंगोली बनाने का कार्य भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। श्री काश्यप के साथ सभा स्थल पर उपस्थित युवा कार्यकर्ता हार्दिक मेहता, सृष्टि परिहार, अंजु सूर्यवंशी व जसमीत कौर ने रंगोली की योजना पर प्रकाश डाला।
यह थे मौजूद
इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, निर्मल लुनिया आदि उपस्थित रहे।
घर-घर निमंत्रण
भाजपा के जिला एवं रतलाम झाबुआ लोकसभा मीडिया प्रभारी अरूण राव ने बताया कि सभा में आमजन की अधिक से अधिक की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पार्टी द्वारा घर-घर जाकर निमंत्रण देना आरंभ कर दिया गया है। 13 मई को प्रधानमंत्री श्री मोदी की सभा सुबह 9.30 बजे से आयोजित की गई है।
तीनों प्रत्याशी रहेंगे मौजूद
इस सभा में रतलाम झाबुआ के लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के साथ मंदसौर जावरा सीट के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता, उज्जैन आलोट सीट के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया भी उपस्थित रहेंगे।