देश का भविष्य युवा मतदाता: काश्यप
हरमुद्दा
रतलाम 11 मई। युवा मतदाता देश का भविष्य है और लोकसभा का यह चुनाव भविष्य की नई नींव रखेगा। नए मतदाता इस चुनाव में उत्साहपूर्वक शामिल हो और देश का मान बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुनः मजबूत सरकार बनाने में सशक्त भूमिका निभाएं।
यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने कही। वे रंगोली स्थित चुनाव कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित नवमतदाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
दुनिया में बढ़ाया मैन सम्मान
उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने पूरी दुनिया में देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। पिछली बार वे रतलाम में सभा लेने आए थे, तो भाजपा की जीत हुई थी, इस बार वे प्रधानमंत्री के रूप में सभा लेने आ रहे है, जिससे पुनः जीत सुनिश्चित है। उन्होंने रतलाम में युवाओं के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गोल्ड कॉम्प्लेक्स, नमकीन क्लस्टर, मेडिकल कॉलेज आदि से कई अवसर खुलेंगे। भाजपा ने इंजीनियर गुमानसिंह डामोर को लोकसभा प्रत्याशी बनाकर भेजा है, जो क्षेत्र के विकास को नई गति दे सकते हैं। युवा मतदाता भाजपा को सशक्त सरकार बनाने में सहयोग दें।
इन्होंने भी किया सम्बोधित
सम्मेलन को गुजरात से आए पूर्व सांसद भरतसिंह परमार, श्रीमती सूरज डामोर, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे व मोर्चा प्रभारी शैलेन्द्र डागा ने भी सम्बोधित किया। स्वागत भाषण महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पदमा जायसवाल ने दिया।
किया स्वागत
स्वागत मण्डल अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, रीना टांक एवं शांता राहौरी ने किया। इस दौरान गुजरात के केबिनेट मंत्री ईश्वरलाल पटेल एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रदेश सहसंयोजक अनिता कटारिया मंचासीन थी। कार्यक्रम का संचालन महिला मोर्चा जिला महामंत्री मनीषा शर्मा ने किया। आभार मण्डल अध्यक्ष रीना टांक ने माना।