मोदी की सभा में आमंत्रण के पीले चांवल घर-घर, एसपीजी दल आया
हरमुद्दा
रतलाम, 11 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के समर्थन में 13 मई को सुबह 9.30 बजे बंजली आमसभा को सम्बोधित करने आ रहे है। उनकी आमसभा में अधिक से अधिक उपस्थिति के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पीले चांवल देकर आमंत्रण दिया जा रहा है। सभा की तैयारियां भी जोरों पर है। शनिवार को एसपीजी का दल हेलीकॉप्टर से रतलाम पहुंचा। सभा प्रभारी विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी उपस्थित रहेंगे। रतलाम के साथ मंदसौर एवं उज्जैन संसदीय क्षेत्रों के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता एवं अनिल फिरोजिया मंच पर मौजूद रहेंगे। तीनों संसदीय क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आमजनता प्रधानमंत्री श्री मोदी को सुनने पहुंचेगी। भाजपा द्वारा रतलाम में घर-घर जाकर शहरवासियों को सभा का आमंत्रण दिया जा रहा है।
व्यवस्था मिलेगी पूरी व्यापक प्रबंध
सभा स्थल पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बंजली हवाई पट्टी के सामने स्थित परशुराम विहार कॉलोनी के समीप रहेगी। सभा में आने वाले कार्यकर्ताओं एवं आमजन को सभा स्थल पर कोई असुविधा नहीं होगी। इसके पार्टी स्तर पर व्यापक प्रबंध किए गए है।
सभा स्थल से जुड़े रतलाम-सैलाना मार्ग पर यातायात व्यवस्था की दृष्टि से वाहनों को अलग-अलग क्षेत्रों में डायवर्ट किया जाएगा। भाजपा के प्रशासनिक समन्वयक प्रभारी नितिन लोढा ने बताया कि श्री मोदी की आमसभा एवं हेलीपेड दोनों की अनुमति प्राप्त हो गई है।