“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”, ‘आंगनवाडी को गोद लेने’ का संदेश देने वाली प्रस्तुति हुईं पुरस्कृत
🔲 टीम वर्क की मेहनत रंग लाई, हर चेहरे पर मुस्कान छाई
हरमुद्दा
रतलाम, 29 जनवरी। “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” और ‘आंगनवाड़ी को गोद लेने’ का संदेश देने वाले प्रस्तुति जब पुरस्कृत हुई तो सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। जब महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा को प्रभारी मंत्री ओ पी एस भदौरिया ने वैजयंती प्रदान की, तब करतल ध्वनि से खुशी का इजहार किया।
महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा के मार्गदर्शन में सकारात्मक संदेश देने वाली प्रस्तुति ने निर्णायकों का मन मोह लिया। प्रस्तुति की अगवानी राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स एवं हैमर थ्रो में कांस्य पदक विजेता तरन्नुम मंसूरी और राज्यस्तरीय कुश्ती खिलाड़ी भावना कल्याण ने की। पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं में अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रस्तुति के निर्माण में महिला एवं बाल विकास विभाग के सत्यनारायण जोशी, यशोदा राजावत, पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी, मोहनलाल मातोरिया, सुनील हरोड, प्रभु की अथक मेहनत से प्रस्तुति सफल हुई।
प्रभारी मंत्री ने किया पुरस्कृत
जिला प्रभारी मंत्री ओ पी एस भदौरिया, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रस्तुति के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सिन्हा ने वैजयंती को प्राप्त किया। जैसे ही पुरस्कृत किया गया सभी कर्मचारी ने खुशी का इजहार किया।