वित्तीय अनियमितता : रोजगार सहायक से 4 लाख 20 हजार रुपए की होगी वसूली
शौचालय निर्माण के लिए जारी प्रोत्साहन राशि की अनियमितता
हरमुद्दा
रतलाम 30 जनवरी। जिले के आलोट जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कलसिया में स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2017-18 में शौचालय निर्माण के लिए जारी प्रोत्साहन राशि की अनियमितता पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जमुना भिड़े द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है।
वित्तीय अनियमितता पर ग्राम रोजगार सहायक कमलसिंह परिहार से 4 लाख 20 हजार रुपए वसूल किए जाएंगे। उसे राशि बैंक खाते में जमा करने के लिए आदेशित किया गया है। राशि जमा नहीं करने पर रोजगार सहायक के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
की गई गंभीर अनियमितता
बताया गया है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत कलसिया में शौचालय निर्माण के लिए जारी प्रोत्साहन राशि 12 हजार रुपए प्रति हितग्राही के मान से 35 हितग्राहियों के घरों में बिना शौचालय निर्माण किए ही पोर्टल पर फर्जी जियो टैग करके राशि का ऑनलाइन भुगतान अन्य बैंक खातों में दर्ज कर गंभीर वित्तीय अनियमितता की गई।