शहर में दुकानदारों की मनमानी के चलते ग्राहक परेशान, यातायात प्रभावित

 ग्राहक पंचायत ने की नवागत पुलिस अधीक्षक से मुलाकात

 ग्राहकों की जागरूकता का साहित्य किया एसपी को भेंट

हरमुद्दा
रतलाम, 16 फरवरी। शहर में दुकानदारों द्वारा सड़क तक सामग्री रखने और वाहनों के कारण ग्राहकों को पार्किंग की जगह नहीं मिल रही है। फुटपाथ के आगे तक सामग्री रखकर चौड़ी चौड़ी सड़कों को गलियों में तब्दील कर दिया गया। नतीजतन ग्रहकों को सड़क पर वाहन खड़ा करने पड़ते हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।

यह बात ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष अनुराग लोखंडे ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से कहीं। ग्राहक पंचायत के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं तथा ग्राहक पंचायत द्वारा जनहित में चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। श्री लोखंडे ने ग्राहकों की जागरूकता के लिए प्रकाशित साहित्य भेंट किया। इसके साथ ही ग्राहक पंचायत की आगामी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि समाज के जरूरतमंद युवाओं को आईटीआई में तकनीकी प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। इसके साथ ही मोबाइल का उपयोग किस प्रकार सुरक्षित रखा जाए, इस मामले में पुलिस विभाग द्वारा युवाओं को जागरूक किया जाए, ताकि वह ऑनलाइन फ्रॉड से बच सके। यातायात के नियमों की जानकारी भी दी जाए।

योजनाबद्ध रूप से किया जाएगा क्रियान्वयन

इस पर पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने आश्वस्त किया कि ग्राहक पंचायत द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान किया जाएगा, वहीं जागरूकता के  लिए साहित्य का उपयोग योजना बनाकर क्रियान्वयन किया जाएगा।

पुष्पगुच्छ और पौधा बैठकर किया स्वागत

एसपी श्री तिवारी को पौधा भेंट करते हुए श्री सकलेचा

ग्राहक पंचायत के जिला मीडिया प्रभारी हेमंत भट्ट ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान ग्राहक पंचायत के जिला पर्यावरण प्रमुख नरेश सकलेचा, ग्राहक पंचायत के नगर सचिव सत्येंद्र जोशी, नगर कार्यकारिणी के राजेश भार्गव, महिला आईटीआई के प्राचार्य अमिताभ श्रीवास्तव, महिला आईटीआई के प्रशिक्षण प्रभारी केएस गोयल ने पुष्प पुष्प और पौधा भेंट कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *